googleNewsNext

Chines Apps Banned: भारत में 59 चीनी ऐप पर रोक, जानिए क्या होगा असर, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 30, 2020 03:11 PM2020-06-30T15:11:28+5:302020-06-30T15:11:28+5:30

भारत सरकार ने 29 जून को चीन के 59 मोबाइल ऐप पर बैन लगा दिया है। जिसमें लोकप्रिय टिक-टॉक ( TikTok) और यूसी ब्राउजर (UC Browser) जैसे ऐप भी शामिल हैं। आज (30 जून) को टिक-टॉक को गूगल प्ले स्टोर ( Google Play store) और ऐप्पल ऐप स्टोर (Apple App store) से हटा लिया गया है। जिन यूजर्स के पास टिक-टॉक (TikTok ) ऐप पहले से डाउनलोड है, वे अभी भी ऐप का उपयोग कर सकते हैं और वीडियो पोस्ट कर सकते हैं लेकिन आधिकारिक तौर पर अब देश में इस प्लेटफ़ॉर्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

टॅग्स :इंडियाटिक टॉकचीनIndiaTikTokChina