googleNewsNext

Chines Apps Banned: मोदी सरकार चीन के 59 ऐप पर क्यों लगाई रोक, जानें वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 30, 2020 09:38 AM2020-06-30T09:38:35+5:302020-06-30T09:38:35+5:30

मोदी सरकार ने सोमवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए चीन के 59 ऐप पर बैन लगा दिया है। इस लिस्ट में टिक टॉक, यूसी ब्राउजर, हैलो और शेयर इट जैसे ऐप्स शामिल हैं। केंद्र की मोदी सरकार ने ये फैसला तब लिया जब भारत और चीन के बीच तनाव बिल्कुल चरम पर है। ऐसे में सरकार ने ये कदम उठाकर चीन को साफ संदेश दे दिया है कि भारत किसी भी तरह से पीछे नहीं हटने वाला है। हालांकि कि सरकार ने इन ऐप्स को सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक बताया है।

टॅग्स :टिक टोकनरेंद्र मोदीचीनTik TokNarendra ModiChina