googleNewsNext

BR Ambedkar ने Deekshabhoomi Nagpur में लाखों लोगों के साथ क्यों छोड़ा Hindu धर्म?। Buddhist ।14 Oct

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 14, 2021 07:58 PM2021-10-14T19:58:18+5:302021-10-14T19:59:11+5:30

14 अक्टूबर 1956 यानि की आज से ठीक 65 साल पहले, महाराष्ट्र के नागपुर में भारत के इतिहास की सबसे बड़ी घटनाओं में से एक घटना घटित हुई थी. यह एक ऐसी सामाजिक-धार्मिक घटना थी जिसने अंग्रेजों से 9 साल पहले ही राजनीतिक तौर पर आजाद हुए भारत को हिला कर रख दिया था. नागपुर में आज से 65 साल पहले इस घटना, इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे थे डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर और यह घटना थी डॉ. अंबेडकर के साथ लाखों लोगों के धर्म परिवर्तन की.

टॅग्स :नागपुरBabasaheb Bhimrao AmbedkarNagpur