googleNewsNext

लाल किला हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू पर दिल्ली पुलिस ने कसा शिकंजा, पंजाबी एक्टर समेत 4 पर 1 लाख का इनाम घोषित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 3, 2021 12:21 PM2021-02-03T12:21:18+5:302021-02-03T12:22:01+5:30

गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों के ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के आरोपियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई तेज करते हुए अब उनपर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। खासकर पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू, जिसपर 26 जनवरी के दिन लाल किले के प्राचीर में झंडा फहराने का आरोपी बनाया गया है, अभी तक वो पुलिस के शिकंज से फरार है। अब दिल्‍ली पुलिस ने दीप सिद्धू पर 1 लाख का इनाम रख दिया है। सिद्धू समेत चार आरोपियों पर इतने ही रुपये का इनाम रखा गया है। एक लाख के इनाम में सिद्धू, जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह और गुरजांत सिंह शामिल है। ये लोग लाल किला पर धार्मिक झंडा फहराने और लोगों को हिंसा के लिए उकसाने में शामिल थे।

टॅग्स :किसान आंदोलनदिल्ली पुलिसदीप सिद्धूfarmers protestdelhi policedeep sidhu