googleNewsNext

दिल्ली में दो दिन घर से बाहर निकल ना निकलें, हवा ज़हरीली है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 30, 2019 05:16 PM2019-10-30T17:16:23+5:302019-10-30T17:16:23+5:30

दिल्ली की हवा खराब है. ना जाने इस शहर को हुआ क्या है. देश की राजधानी दिल्ली और पूरे एनसीआर का दम घुट रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को भी आसमान में धुंआ छाया हुआ. इस धुंए से दिवाली के बाद से ही सूरज की रौशनी दिखाई नहीं दी . दिल्ली में कई जगहों पर हवा की क्वालिटी गंभीर और आपात श्रेणी में पहुंच गई..एअर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक दिल्ली के लोधी रोड में बुधवार सुबह पीएम 2.5 का स्तर 500 से ज्यादा पहुंच गया जो गंभीर व आपातकालीन श्रेणी का माना जाता है. इसके अलावा पीएम 10 का स्तर भी 379 दर्ज किया गया जो बेहद खराब है.तो ये जो आपके शहर में फैला है वो फॉग नहीं है. वो है स्मॉग. स्मॉग दो शब्दों स्मोक यानि धुएं और फॉग यानि कोहरे से मिलकर बना है. स्मॉग हल्के पीले या काले रंग की धुंध या धुआंसा होता है. ये स्मॉग वायुु प्रदूषण का ही एक रूप है

टॅग्स :वायु प्रदूषणस्मोगअरविन्द केजरीवालAir pollutionsmogArvind Kejriwal