googleNewsNext

Delhi-Dehradun Shatabdi Fire: दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी के कोच में आग लगने से हड़कंप!

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: March 13, 2021 06:45 PM2021-03-13T18:45:34+5:302021-03-13T18:45:43+5:30

नई दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. उत्तराखंड के राजाजी टाइगर रिजर्व की कांसरो रेंज में देहरादून-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस की बोगी संख्या सी5 में शनिवार को आग लग गई. शताब्दी एक्सप्रेस के कोच संख्या 199400 में हरिद्वार-देहरादून सेक्शन पर दोपहर करीब 12 बजकर 20 मिनट पर आग लगी. रेलवे ने बताया कि ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. अधिकारियों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण बोगी संख्या सी4 में आग लगी.

ट्रेन जब राजाजी टाइगर रिजर्व की कांसरो रेंज से होकर गुजर रही थी तभी ट्रेन के सी 5 कोच में अचानक भीषणआग लग गई लोको पायलट ने समझदारी दिखाते हुए ट्रेन को जंगल में ही रोक दिया. इसके बाद पूरे कोच को खाली करा दिया गया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ट्रेन के अन्य डिब्बों को आग लगने से बचाने के लिए आग लगे हुए कोच (सी 5) को ट्रेन से अलग कर दिया गया. 
शताब्दी एक्सप्रेस के जिस कोच में आग लगी, उसमें सवार सभी 35 यात्रियों को सामान सहित ट्रेन से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था.

हालांकि, यात्रियों के बाहर निकलते ही इस बोगी में आग भड़क गयी जिसकी लपटें दूर-दूर तक दिख रही थीं। थोड़ी ही देर में ही देर में पूरी बोगी बुरी तरह जल गई।

दुर्घटना के कारण देहरादून-हरिद्वार रेलमार्ग पर रेलगाड़ियों की आवाजाही बाधित हो गयी। लेकिन इसी बीच प्रभावित बोगी को रेलगाड़ी से अलग करके शताब्दी एक्सप्रेस को देहरादून रेलवे स्टेशन की ओर रवाना कर दिया गया।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट किया, 'दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस के एक कोच में राजाजी टाइगर रिजर्व की कांसरो रेंज के पास आग लगने का समाचार मिला। भगवान बद्री विशाल और बाबा केदार की कृपा से घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। सभी यात्री सुरक्षित हैं।'

टॅग्स :दिल्लीरेल हादसाभारतीय रेलdelhiTrain Accidentindian railways