googleNewsNext

Coronavirus Vaccine In India Updates: वैक्सीन पर पीएम मोदी की समीक्षा, जानें कौन सी कितनी असरदार?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 28, 2020 03:41 PM2020-11-28T15:41:07+5:302020-11-28T15:41:59+5:30

कोरोना वैक्सीन का भारत समेत पूरी दुनिया में बेसब्री से इंतजार है। वैक्सीन को लेकर देश में तमामा दवा कंपनियां युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 28 नवंबर को कोरोना वैक्सीन के तैयारियों की समीक्षा करने निकले हैं। यानी की देशभर में जहां-जहां कोरोना वैक्सीन बनाई जा रही है, वहां पहुंच कर पीएम मोदी पूरी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। सबसे पहले पीएम मोदी अहमदाबाद के जायडस बायोटेक पार्क पहुंचे हैं जहां जायडस कैडिला की वैक्सीन जायकोव-डी बनाई जा रही है। यहां पहुंचकर पीएम पीएम ने कोरोना वैक्सीन की समीक्षा की। इसके बाद पीएम मोदी हैदराबाद में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और पुणे के सीरम इंस्टिट्यूट में ऑक्‍सफर्ड-एस्‍ट्राजेनेका की वैक्सीन की भी समीक्षा करेंगे। ये खबर लिखने तक पीएम मोदी इस वक्त हैदराबाद में भारत बायोटेक कंपनी पहुंचे हैं।

 

टॅग्स :कोरोना वायरसनरेंद्र मोदीकोरोना वायरस वैक्सीन ट्रायलCoronavirusNarendra ModiCoronavirus Vaccine Trial