Coronavirus Updateलॉकडाउन पर महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसलाजानें नई गाइडलाइंस Maharashtra Coronavirus: महाराष्ट्र में पिछले एक पखवाड़े से कोरोना के मामले औसत से कहीं ज्यादा बढ़े हैं। देश के 50 फीसदी कोरोना के मामले महाराष्ट्र से ही हैं। राज्य में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए वीकेंड लॉकडाउन का फैसला लिया गया है। कड़ी पाबंदियों के साथ होटल, रेस्टोरेंट और बार बंद रहेंगे। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने घोषणा की है कि शुक्रवार को रात 8 बजे से सोमवार को सुबह 7 बजे तक सख्त लॉकडाउन होगा। राज्य में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आपातकालीन कैबिनेट बैठक बुलाई थी। महाराष्ट्र में वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में की गई। बैठक में सप्ताह में पांच दिन सख्त प्रतिबंध लगाने और वीकेंड पर सख्त लॉकडाउन का फैसला लिया गया। नए नियम कल शाम 8 बजे से प्रभावी होंगे।