googleNewsNext

CBI Power Shift: इन सात संवेदनशील मामलों की जांच कर रहे थे सीबीआई चीफ Alok Verma

By आदित्य द्विवेदी | Published: October 27, 2018 10:08 AM2018-10-27T10:08:46+5:302018-10-27T10:08:46+5:30

राफेल विमान सौदे में अनियमितता की शिकायत से लेकर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया घूसकांड तक, कोयला खदान आवंटन में घोटाले से लेकर स्टर्लिंग बॉयोटेक केस तक। ये कुछ ऐसे संवेदनशील मामले हैं जिनकी जांच की फाइल सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा के पास थी जब उन्हें बुधवार को छुट्टी पर भेजा दिया गया। इनमें एक ऐसा भी मामला है जिसमें प्रधानमंत्री के सचिव भी आरोपी हैं।

टॅग्स :सीबीआईराकेश अस्थानाCBIRakesh Asthana