Aligarh का नाम Harigarh करने के लिए जिला पंचायत ने Yogi Government को प्रस्ताव भेजा है. Aligarh District Panchayat की ओर से यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ है. वहीं, Mainpuri में भी जिला पंचायत के सदस्यों ने मयन ऋषि की तपोभूमि होने के चलते मैनपुरी का नाम Mayan Nagar रखने का प्रस्ताव रखा. बैठक के दौरान मैनपुरी का नाम बदले जाने को लेकर कुछ जिला पंचायत सदस्यों की ओर से विरोध भी किया गया. इससे पहले 2018 में सीएम योगी ने इलाहाबाद का नाम बदल कर प्रयागराज और मुगलसराय स्टेशन का नाम पं. दीन दयाल उपाध्याय कर दिया था.
Aligarh बनेगा Harigarh। Zila Panchayat ने Yogi सरकार को भेजा प्रस्ताव । Yogi Adityanath । Firozabad
By योगेश सोमकुंवर | Updated: August 18, 2021 18:26 IST
Open in App