Bihar के AIMIM विधायक Akhtarul Iman ने शपथ लेते समय 'हिंदुस्तान' कहने पर जताया ऐतराज
बिहार में ओवैसी की पार्टी AIMIM के जीते विधायक की अजीबो-गरीब मांग से हंगामा मचा हुआ है। बिहार में नवनिर्वाचित विधायकों को सदन के सदस्यता की शपथ दिलाई जा रही थी। इस दौरान ओवैसी की पार्टी के विधायक अख्तरुल इमान ने आपत्ति जताते हुए थोड़ी देर के लिए सदन को चौंका दिया। विधायक अख्तरुल इमान का नाम जैसे ही सदस्यता की शपथ के लिए पुकारा गया, वैसे ही उन्होंने खडे़ होकर हिंदुस्तान शब्द पर आपत्ति जता दी. अख्तरुल इमान को उर्दू भाषा में शपथ लेनी थी लेकिन उर्दू में भारत की जगह हिंदुस्तान शब्द के इस्तेमाल पर उन्होंने आपत्ति जताते हुए प्रोटेम स्पीकर से भारत शब्द का इस्तेमाल करने की गुजारिश की.
2020-11-24 14:56:14