googleNewsNext

यहां भक्त गणपति बप्पा को घोल कर पी जाएंगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 5, 2019 01:12 PM2019-09-05T13:12:33+5:302019-09-05T13:12:33+5:30

 10 दिनों तक चलने वाले गणेश चतुर्थी के उत्सव में भक्त बप्पा को खुश करने के लिए तरह तरह की कोशिशें करते हैं.पंडाल सजा कर पूजा-अर्जना और आरती  करते हैं.. अपने आराध्य का आशीर्वाद पाने के लिए कुछ भक्त क्या क्या नायाब तरीके अपनाते हैं आइए आपको दिखाते है.चेन्नई के पूम्पुकर नगर के वल्लमपुरी में गणपति की ये मूर्ति रूद्राक्ष और शंख से बनी है.तो कोलाथुर में एलोवेरा के पत्तों से ही कलाकारों ने अपने प्यारे लंबोदर की मूर्ति तैयार की है..इतना ही नहीं कही तो गणपति सेना की पोशाक में देखे जा सकते हैं

टॅग्स :चॉकलेटChocolate