googleNewsNext

Bois Locker Room केस में बड़ा ट्विस्ट, लड़की ने 'सद्धार्थ नाम से Fake ID बनाकर की थी Gangrapeकी बात

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: May 11, 2020 12:02 PM2020-05-11T12:02:23+5:302020-05-11T12:10:11+5:30

दिल्ली की साइबर क्राइम ने 'बॉयज लॉकर रूम केस में बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि जिस 'बॉयज लॉकर रूम' ग्रुप को लेकर इतना विवाद हुआ, जिसमें नाबालिग लड़कियों की गैंगरेप की बात चल रही थी, वह गलत निकली। दिल्ली की साइबर सेल ने साफ किया है कि जिस गैंगरेप चैट को लेकर इतमा हंगामा हुआ वह चैट किसी लड़के ने की ही नहीं है। साइबर क्राइम के पुलिस उपायुक्त अनीश रॉय के मुताबिक, ''लड़की ने रियलटी चेक करने के लिए सिद्धार्थ नाम से फेक प्रोफाइल बनाकर स्नैपचैट पर लड़कों के बीच एंट्री की थी और लड़कों को रेप और दुष्कर्म जैसे अपराध का आइडिया दिया था।''