googleNewsNext

जेफ बेजोस ने Amazon का CEO पद छोड़ा, एंडी जेसी संभालेंगे कमान, जानें कैसे शुरू की थी कंपनी?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 3, 2021 03:07 PM2021-02-03T15:07:56+5:302021-02-03T15:08:46+5:30

दुनिया के सबसे अमीर शख्स और ई-कॉमर्स कंपनी Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने कंपनी का सीईओ पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है। जेस बेजोस इस साल के आखिर तक अपना पद छोड़ देंगे। बेजोस ने साथ ही घोषणा की है कि अब उनकी जगह एंडी जेसी (Andy Jassy) अब इस जिम्मेदारी को संभालेंगे। जेसी 1997 में अमेजॉन से जुड़े थे और वे अमेजन वेब सर्विसेस (AWS) के फाउंडर हैं। बहरहाल, सीईओ जेफ बेजोस ने ये घोषणा उस समय की है जब कंपनी ने लगातार तीसरी बार बंपर कमाई की है और तिमाही बिक्री भी पहली बार 100 बिलियन डॉलर के ऊपर पहुंच गई है।

टॅग्स :अमेजनजेफ बेजोसAmazonJeff Bezos