googleNewsNext

#BoycottKareenaKhanTwitter पर हो रहा है ट्रेंड,जानें क्यों उठी Kareena Kapoor Khan को लेकर ऐसी मांग!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 12, 2021 05:26 PM2021-06-12T17:26:56+5:302021-06-12T17:27:13+5:30

 

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस और हॉट mommy करीना कपूर खान अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चाओं में रहती है. मगर इस बीच करीना पर लोगों का सोशल मीडिया जमकर गुस्सा फूट रहा है. ट्विटर पर करीना कपूर खान को बॉयकॉट करने की मांग उठी है. अब करीना को बॉयकॉट करने की की मांग क्यों उठ रही है इसकी वजह है हाल ही में आई उनसे जुड़ी एक खबर. दरअसल पौराणिक काल की महागाथा में ‘सीता’ का रोल करीना को ऑफर किया गया था , जिसको लेकर खबरें है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए मेकर्स से मोटी रकम की डिमांड की है, लोगों का कहना है कि करीना इस रोल के लायक नहीं हैं.

टॅग्स :करीना कपूरट्विटरKareena KapoorTwitter