बिग बॉस-12 में टास्क को लेकर रिश्तों में अनबन हो गई है। इस सीजन की सबसे चर्चित जोड़ी अनूप जलोटा और जसलीन माथरू का ब्रेकअप हो गया है। नॉमिनेशन टास्क के दौरान जसलीन को अपने सारे कपड़े वापस करने थे और बाल छोटे करवाने थे, जिस उसने करने मना कर दिया। इस बात से नाराज अनूप जलोटा ने जसलीन से ब्रेकअप कर लिया है।