Ajay Devgn ने ख़रीदी Rolls-Royce Cullinan जो पहले केवल Mukesh Ambani और Bhushan Kumar के पास थी
By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: August 31, 2019 12:58 PM2019-08-31T12:58:21+5:302019-08-31T12:58:21+5:30
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन भले ही फिल्मों में गाड़ियों के साथ एक्शन सीन करते नजर आए हो, लेकिन असल जिंदगी में वो गाड़ियों के बहुत बड़े शौकीन हैं.अपने शौक को पूरा करने के लिए हाल ही में अजय देवगन ने अपनी ड्रीम कार खरीदी है . उन्होंने लक्ज़री कार Rolls Royce Cullinan को अपने कलेक्शन में शामिल किया है. इस बेहतरीन लक्ज़री कार की कीमत सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर इस लक्ज़री कार की शो रूम कीमत 7 करोड़ रुपए बताई जा रही है.