योगी आदित्यनाथ बोले- बेटियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाला रसातल में जाएगा, अपराधियों के लिए डबल इंजन की सरकार महाकाल है

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: July 22, 2023 20:02 IST2023-07-22T20:01:40+5:302023-07-22T20:02:44+5:30

माफियाओं और अपराधियों को चेतावनी देते हुए सीएम योगी ने कहा कि भ्रष्टाचारी, अपराधी और बहन-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने वालों के लिए डबल इंजन की सरकार महा काल है। बेटियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाला कोई भी हो वो धरती पर नहीं रसातल में जाएगा।

Yogi Adityanath said state government is serious about the safety of women in Muzaffarnagar | योगी आदित्यनाथ बोले- बेटियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाला रसातल में जाएगा, अपराधियों के लिए डबल इंजन की सरकार महाकाल है

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

Highlightsउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दियाबेटियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाला रसातल में जाएगा - योगी आदित्यनाथभ्रष्टाचारी, अपराधियों के लिए डबल इंजन की सरकार महाकाल है - योगी आदित्यनाथ

लखनऊ: मणिपुर की घटना के बाद महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को लेकर बहस जारी है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है। मुज्जफरनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि बेटियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाला कोई भी हो वो धरती पर नहीं रसातल में जाएगा।

माफियाओं और अपराधियों को चेतावनी देते हुए सीएम योगी ने कहा कि भ्रष्टाचारी, अपराधी और बहन-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने वालों के लिए डबल इंजन की सरकार महा काल है। 

योगी आदित्यनाथ ने मुज्जफरनगर में पहले होने वाले अपराधों का जिक्र करते हुए पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा, "मुजफ्फरनगर में जो लोग पहले लोगों का पलायन कराते थे, आज वो खुद पलायन कर चुके हैं। यह काम पहले भी हो सकता था, मगर पहले की सरकार के पास आपकी आस्था को सम्मान देने की फुर्सत नहीं थी। उन्होंने न विरासत को सम्मान दिया, ना विकास को आगे बढ़ाया।"

पवित्र सावन महीने मे कांवड़ यात्रियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखने की गारंटी देते हुए कहा, "आज कांवड़ियों को कोई परेशान नहीं कर सकता, आज तो उन पर सरकार पुष्प वर्षा करा रही है। पहले की सरकारों को ऐसा करने में अपना वोट बैंक खिसकता दिखता था। मगर आज जनता ने जातिवाद से ऊपर उठकर ऐसे लोगों को सत्ता से ही खिसका दिया है।"

मुज्जफरनगर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 242 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार बहुत जल्द शुक्रतीर्थ विकास परिषद् का गठन करने जा रही है, इसे लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सीएम योगी ने कहा कि  इससे विकास को नया आयाम मिलेगा, कनेक्टिविटी बढ़ेगी, रोजगार के अवसर पैदा होंगे और विकास के नये नये द्वार खुलेंगे। योगी ने कहा कि पहले की सरकार के पास आपकी आस्था को सम्मान देने की फुर्सत नहीं थी।

Web Title: Yogi Adityanath said state government is serious about the safety of women in Muzaffarnagar

उत्तर प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे