UP News: शादी से कुछ घंटे पहले घर में पसरा मातम; काल बनकर आए सांप ने दूल्हे को डसा, मौत

By अंजली चौहान | Updated: July 14, 2024 10:09 IST2024-07-14T10:08:39+5:302024-07-14T10:09:57+5:30

UP News: बुलन्दशहर के डिबाई क्षेत्र के अकरबास गांव में 26 वर्षीय दूल्हे की सांप के काटने से मौत हो गई।

UP News few hours before the wedding snake bit the groom he died in Bulandshahr | UP News: शादी से कुछ घंटे पहले घर में पसरा मातम; काल बनकर आए सांप ने दूल्हे को डसा, मौत

UP News: शादी से कुछ घंटे पहले घर में पसरा मातम; काल बनकर आए सांप ने दूल्हे को डसा, मौत

UP News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक शादी समारोह में उस वक्त मातम पसर गया, जब दूल्हे को अचानक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घोड़ी चढ़ने के लिए तैयार हो रहे दूल्हे को अचानक एक जहरीले सांप ने काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई। 

गांव के स्थानीय लोगों के अनुसार, दूल्हा प्रवेश कुमार पड़ोसी गांव से दुल्हन से शादी करने जा रहा था, जब वह शौच के लिए एक झाड़ी के पास गया। दूल्हे की बहन पूनम ने कहा, "जब वह काफी देर तक वापस नहीं आया, तो परिवार का एक सदस्य देखने गया और उसे बेहोश पड़ा पाया। उसे एक स्थानीय तांत्रिक के पास ले जाया गया, लेकिन वह बच नहीं सका। बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया।"

बुलंदशहर के डिबाई क्षेत्र के अकरबास गांव में सांप के डसने से 26 वर्षीय दूल्हे की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए डिबाई के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा कि सांप के काटने की स्थिति में लोगों को घबराना नहीं चाहिए बल्कि मरीज को अस्पताल ले जाना चाहिए। डिबाई सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक हेमंत गिरी ने कहा, "सरकारी अस्पतालों में एंटी-वेनम वैक्सीन और अन्य दवाएं उपलब्ध हैं। लोगों को बारिश के मौसम में, खासकर गांवों में सतर्क रहना चाहिए।"

बता दें कि बुलंदशहर जिले में पिछले दो महीनों में सांप के काटने से सात लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले सप्ताह की शुरुआत में बुलंदशहर के छतारी इलाके में एक बुजुर्ग महिला और उसके पोते की घर में सोते समय सांप के काटने से मौत हो गई थी।

Web Title: UP News few hours before the wedding snake bit the groom he died in Bulandshahr

उत्तर प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे