शिवलिंग के अरघे में हाथ धोने का वीडियो वायरल होने के बाद यूपी के मंत्री ने मांगी माफी, सपा और कांग्रेस ने की निलंबित करने की मांग

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: September 4, 2023 07:36 PM2023-09-04T19:36:26+5:302023-09-04T19:37:39+5:30

घटना को लेकर जारी विवाद के बाद माफी मांगते हुए मंत्री सतीश शर्मा ने कहा है कि वह सपने में भी सनातनी आस्था के अनादर की बात नहीं सोच सकते और अगर उनके इस आचारण से किसी को पीड़ा हुई है तो वह उसके लिये क्षमाप्रार्थी हैं।

UP minister Satish Sharma apologizes after video of washing hands in Shivalinga goes viral | शिवलिंग के अरघे में हाथ धोने का वीडियो वायरल होने के बाद यूपी के मंत्री ने मांगी माफी, सपा और कांग्रेस ने की निलंबित करने की मांग

मंत्री सतीश शर्मा शिवलिंग के अरघे में हाथ धोते हुए दिखे थे

Highlightsउत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने मांगी माफीशिवलिंग के अरघे में हाथ धोने का वीडियो वायरल हुआ थाकहा- सपने में भी सनातनी आस्था के अनादर की बात नहीं सोच सकता

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा का शिवलिंग के अरघे में हाथ धोने का वीडियो वायरल होने के बाद इसे लेकर विपक्ष ने बीजेपी को खूब घेरा। जहां समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने इसे लेकर मंत्री को पद से हटाने की मांग की है, वहीं कांग्रेस ने भी भाजपा के हिंदू प्रेम को ढोंग बताया। यूपी कांग्रेस के ही एक्स अकाउंट से इस घटना का वीडियो शेयर किया गया था।

अब  घटना को लेकर जारी विवाद के बाद माफी मांगते हुए मंत्री ने कहा है कि वह सपने में भी सनातनी आस्था के अनादर की बात नहीं सोच सकते और अगर उनके इस आचारण से किसी को पीड़ा हुई है तो वह उसके लिये क्षमाप्रार्थी हैं। वहीं, मंदिर के पुजारी का कहना है कि राज्य मंत्री के हाथ में प्रसाद की सामग्री लगी थी, लिहाजा अरघे में हाथ धुलवाया गया और इसमें कुछ भी गलत नहीं है।

दरअसल बाराबंकी जिले के रामनगर स्थित पौराणिक लोधेश्वर महादेव मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा शिवलिंग की स्थापना के लिए बने घेरे में हाथ धोते दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद भी मौजूद हैं। वीडियो 27 अगस्त का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सतीश शर्मा और जिले के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद रामनगर तहसील के हेतमापुर गांव में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित करने पहुंचे थे। इसी दौरान दोनों ने पौराणिक मंदिर में पूजा-अर्चना की थी।

इस घटना पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए राज्य मंत्री पर सनातन धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया और उन्हें पद से हटाने की मांग की है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र राजपूत ने कहा, ''शिवलिंग के अरघे में हाथ धोना अधर्मी कार्य है। यह वही आदमी कर सकता है जिसे सनातन धर्म की परवाह ना हो। भगवान शिव का यह अपमान भाजपा के मंत्री ने किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चाहिये कि वह इस धर्म विरोधी कार्य के लिये उन्हें बर्खास्त करें।''

सपा के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह ने कहा, ''यही काम अगर किसी और जाति के नेता ने किया होता तो अब तक भाजपाइयों ने उसका निष्कासन करा दिया होता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस अधर्मी मंत्री का निष्कासन कब करेंगे। यही भाजपा का असली चरित्र है कि पहले धर्म के नाम पर वोट मांगेंगे और बाद में अधर्म के काम करेंगे।''

Web Title: UP minister Satish Sharma apologizes after video of washing hands in Shivalinga goes viral

उत्तर प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे