यूपी धर्मांतरण मामला: शाहनवाज खान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, गेमिंग ऐप के जरिए धर्मांतरण कराने का है आरोप

By अंजली चौहान | Updated: June 13, 2023 16:58 IST2023-06-13T16:40:41+5:302023-06-13T16:58:39+5:30

गाजियाबाद की एक अदालत ने मंगलवार को कथित गेमिंग ऐप रूपांतरण रैकेट के प्रमुख आरोपी शनावाज खान उर्फ ​​बद्दो को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

UP conversion case Shahnawaz Khan sent to judicial custody for 14 days accused of converting through gaming app | यूपी धर्मांतरण मामला: शाहनवाज खान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, गेमिंग ऐप के जरिए धर्मांतरण कराने का है आरोप

फाइल फोटो

Highlightsउत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में धर्मांतरण का मामला नाबालिग बच्चों को गेमिंग ऐप के जरिए इस्लाम कबूल कराने का आरोप आरोपी शाहनवाज खान 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

गाजियाबाद:उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में गेमिंग ऐप के जरिए धर्म परिवर्तन कराने के मामले में गाजियाबाद की एक अदालत ने मंगलवार को आरोपी शाहनवाज खान उर्फ बद्दो को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

शाहनवाज खान को रविवार को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले से गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले सोमवार को ठाणे की एक अदालत ने 15 जून तक उत्तर प्रदेश पुलिस को उसकी ट्रांजिट रिमांड सौंपी थी।

अदालत ने पुलिस को शाहनवाज को अपने साथ ले जाने की अनुमति दी थी। इसके बाद आरोपी को सड़क के रास्ते महाराष्ट्र से गाजियाबाद लाया गया। 23 साल के शाहनवाज को अलीबाग से पकड़ा गया था। 

शाहनवाज मुंबई के मुंब्रा का रहने वाला है। उसकी रिमांड पुलिस को देते हुए अदालत ने कहा कि वह उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करें। कड़ी सुरक्षा के बीच ही शाहनवाज को कोर्ट भी लाया गया।

यूपी पुलिस ने आरोपी को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जिसके बाद कोर्ट में उसकी पेशी संभव हो सकी। शाहनवाज उर्फ बद्दो पर आरोप है कि वह नाबालिग बच्चों को गेम के जरिए धर्म परिवर्तन करने के लिए उकसाता था।

यह मामला तब सामने आया जब गाजियाबाद के एक व्यक्ति ने पिछले महीने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में  आरोप लगाया गया था कि एक मौलवी और शाहनवाज ने उसके बेटे को अवैध रूप से इस्लाम में परिवर्तित कर दिया था।

व्यक्ति की शिकायत के आधार पर, गाजियाबाद में शाहनवाज और मस्जिद के मौलवी के खिलाफ उत्तर प्रदेश के अवैध धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।

इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की तो उन्होंने शाहनवाज को खोज निकाला और उसे गिरफ्तार कर लिया। इसी के साथ गाजियाबाद के संजय नगर सेक्टर 23 में स्थित जामा मस्जिद कमेटी के एक सदस्य अब्दुल रहमान भी जेल में बंद है। इन दोनों पर आरोप है कि ये गेम के जरिए बच्चों का धर्मांतरण कराते हैं। फिलहाल यूपी पुलिस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। 

Web Title: UP conversion case Shahnawaz Khan sent to judicial custody for 14 days accused of converting through gaming app

उत्तर प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे