लाइव न्यूज़ :

"डॉ. आंबेडकर पर शोध करने वाले छात्रों को दी जाएगी छात्रवृत्ति", सीएम योगी ने परिनिर्वाण दिवस पर किया ऐलान

By राजेंद्र कुमार | Updated: December 6, 2023 16:40 IST

सीएम योगी ने परिनिर्वाण दिवस पर कहा, "कई बार बाबा साहब कहते थे, हम सबसे पहले और अंत में भारतीय हैं"। जो लोग भारत को कोसते हैं, वह बाबा साहब का भी अपमान करते हैं। दुनिया में जब भी दबे-कुचले समाज के उत्थान की बात आती है, तो बाबा साहब का नाम याद आता है।

Open in App
ठळक मुद्देबाबा साहब कहते थे, हम सबसे पहले और अंत में भारतीय- सीएम योगी"जो लोग भारत को कोसते हैं, वह बाबा साहब का भी अपमान करते हैं", मुख्यमंत्री ने कहाहमने समाज को जाति के आधार पर नहीं बांटा बल्कि गरीब, दलित, कमजोर वर्ग की ओर ध्यान दिया

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में निर्माणाधीन आंबेडकर स्मारक में शोध करने वाले छात्रों को प्रदेश सरकार की तरफ से छात्रवृत्ति दी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उनकी प्रतिमा पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद यहां ऐलान किया। इस अवसर पर सीएम योगी बाबा साहब के कथन को दोहरा। 

उन्होंने कहा, "कई बार बाबा साहब कहते थे, हम सबसे पहले और अंत में भारतीय हैं"। जो लोग भारत को कोसते हैं, वह बाबा साहब का भी अपमान करते हैं। दुनिया में जब भी दबे-कुचले समाज के उत्थान की बात आती है, तो बाबा साहब का नाम याद आता है। हमने समाज को जाति के आधार पर नहीं बांटा बल्कि गरीब, दलित, कमजोर वर्ग के विकास पर ध्यान दिया। हर गरीब और वंचित को प्रधानमंत्री आवास और शौचालय की सुविधा का लाभ मिलना चाहिए। इसका प्रयास सूबे में किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी ने मायावती के कथन पर साधी चुप्पीसीएम योगी ने बाबा साहब को याद करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) को निशाने पर लिया, लेकिन बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को लेकर कुछ भी नहीं कहा। जबकि, बसपा सुप्रीमो मायावती ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया था। मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए भाजपा पर तंज किया। उन्होंने लिखा कि देश के 81 करोड़ से ज्यादा लोगों को सरकारी अनाज का मोहताज बना देना ना तो आजादी के बाद का सपना था और ना ही संविधान बनाते समय बाबा साहब भीमराव अंबेडकर से सोचा था। 

मायावती के मुताबिक, देश में रोजी-रोटी के अभाव और महंगाई की मार के कारण आमदनी अठन्नी नहीं पर खर्चा रुपया होने के कारण गरीब, मजदूर, छोटे व्यापारी, किसान, मध्यम वर्ग सहित सभी मेहनतकश समाज की हालत त्रस्त और चिंताजनक है, जबकि संविधान को सही से लागू करके उनकी हालत अब तक काफी सुधर जानी चाहिए थी। कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार के पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को पांच साल के लिए बढ़ाए जाने को लेकर मायावती ने यह तंज किया था, जिसका योगी आदित्यनाथ ने कोई संज्ञान नहीं लिया। लेकिन, सपा मुखिया अखिलेश यादव पर सीएम योगी ने जरूर निशाना साधा।

सपा सरकार चेहरा देख कर लाभ देती थी: CM योगीसीएम योगी ने अपनी सरकार को बाबा साहब के दिखाये रास्ते पर चलाने वाली बताते हुए दावा किया कि यूपी में बाबा साहब की प्रेरणा से हर गरीब और दलित को आवास और राशन कार्ड की सुविधा दी जा रही है। सरकार प्रत्येक गरीब को आवास दिलाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। श्रमिकों के बच्चों के लिए कॉन्वेंट स्कूल की तर्ज पर अटल आवासीय विद्यालय बनाया गया है।

हर जिले में परिनिर्वाण दिवस के कार्यक्रम हो रहे है। बाबा साहब के संकल्प से लोगों को जोड़ रहे हैं। जबकि यूपी में सपा की सरकार चेहरा देखकर लाभ देती थी। दलितों और गरीबों के नाम पर राजनीतिक रोटी सेकी जाती थी लेकिन करते कुछ नहीं थे। मोदी सरकार ने बाबा साहब के सपनों को साकार किया है। जो लोग भारत विरोधी गतिविधियां चला रहे हैं वह बाबा साहब का अपमान करते हैं। यह सरकार हर गरीब और दलित के साथ खड़ी है।

टॅग्स :सीएम योगी के फैसलेमायावतीबीएसपीअखिलेश यादवसमाजवादी पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकफ सिरप कांड में शामिल बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह गिरफ्तार, बसपा के पूर्व सांसद धनंजय सिंह का ख़ास

भारतबहुजन समाज में बसपा के घटते प्रभाव को थामने की तैयारी में मायावती, लखनऊ के बाद अब नोएडा में करेंगी शक्ति प्रदर्शन

भारतRJD के लिए जैसे गाने बने, वैसे गाने मत बना देना?, आखिर क्यों सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कलाकार साथियों से अपील की, वीडियो

भारत'SIR देशवासियों के खिलाफ बड़ी साजिश', सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा दावा, मोदी सरकार पर लगाए आरोप

भारत2025-2026-2027?, राहुल गांधी-तेजस्वी यादव के बाद अगला नंबर ममता दीदी और फिर सपा बहादुर अखिलेश यादव का?, केशव प्रसाद मौर्य ने पोस्ट में लिखा, पढ़िए

उत्तर प्रदेश अधिक खबरें

उत्तर प्रदेशहनीमून मनाने यूपी से सिक्किम गया कपल लापता, हादसे का शिकार हुई बस; पहाड़ी से 1,000 फीट नीचे नदी में गिरा वाहन

उत्तर प्रदेशKaushambi Accident: खुशियों के बीच पसरा मातम, बारात से लौट रही कार की पेड़ से टक्कर, 4 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेशBSP Mayawati: पारिवारिक विवाद में उलझी मायावती ने भाई से भी वापस लिया पद, अब आनंद कुमार की जगह रणधीर बेनीवाल बनाए गए नेशनल कोऑर्डिनेटर

उत्तर प्रदेशआज का पंचांग 10 जनवरी 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

उत्तर प्रदेशUP Road Accident: लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्कर, 2 की मौत