लाइव न्यूज़ :

यूपी में मंत्री और सांसदों के विवादित बोल से राजनीति गरम, संजय निषाद, बृजभूषण और अजय मिश्र के बयान चर्चा में

By राजेंद्र कुमार | Updated: October 15, 2023 18:36 IST

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र ने अपने जिले में राहुल गांधी को निशाने पर ले लिया। अजय मिश्र ने कहा कि राहुल गांधी कभी कुली बन जाते हैं, तो कभी वह पहिए वाले ट्रॉली बैग को सिर के ऊपर उठा लेते है। वो भी गोविंदा की तरह राजा बाबू हैं।

Open in App
ठळक मुद्देनेताओं के विवादित बोलों ने सूबे की राजनीति को गरमा दिया हैसंजय निषाद, बृजभूषण शरण सिंह और अजय मिश्र के बयान चर्चा मेंअजय मिश्र के इस बयान से खीरी में कांग्रेस के नेता खासे नाराज हैं

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े तीन बड़े नेताओं के विवादित बोलों ने सूबे की राजनीति को गरमा दिया है। यह तीन नेता है भाजपा के जुड़े निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद, दूसरे नेता हैं भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह और तीसरे हैं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र ऊर्फ टेनी। संजय निषाद ने भाजपा के कुछ नेताओं पर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया है। जबकि ब्रजभूषण शरण सिंह ने दावा किया है कि क़ैसरगंज संसदीय सीट से ही वह आगामी लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तुलना फिल्मी हीरो गोविंदा से करते हुए कहा है कि वो भी गोविंदा की तरह राजा बाबू हैं, जो कभी कुली बन जाते हैं तो कभी मैकेनिक।

भाजपा से जुड़े इन तीनों नेताओं के बयानों के राजनीतिक मतलब तलाशे जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि योगी सरकार मे कैबिनेट मंत्री संजय निषाद भाजपा नेताओं द्वारा उन पर किए जा रहे तंज़ को लेकर खफा हैं। संजय निषाद का कहना है कि भाजपा में निचले स्तर के कई नेता निषाद समाज की कई उपजातियों को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर उन्हे भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। भाजपा नेताओं के ऐसे बयानों से भाजपा को लोकसभा चुनाव में नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिए भाजपा के शीर्ष नेताओं को ऐसे बयानवीर नेताओं के मुंह पर ताला लगाना चाहिए। अन्यथा हमें ही भाजपा के ऐसे बड़बोले नेताओं को ठीक करना पड़ेगा। इसी प्रकार महिलाओं के गंभीर आरोपों से घिरे बृजभूषण शरण सिंह को आगामी लोकसभा चुनाव में टिकट ना मिलने का डर सता रहा है। इसीलिए उन्होने पार्टी पर दबाव बनाने के लिए बड़े बड़े दावे करने शुरू किए हैं। जिसके तहत ही उन्होने यह दावा किया है कि वह 2024 का चुनाव भाजपा के टिकट पर ही क़ैसरगंज लोकसभा सीट से लड़ेंगे और जीतेंगे।

कभी मैकेनिक तो कभी कुली 

संजय निषाद और बृजभूषण की तर्ज पर अपने बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र ने अपने जिले में राहुल गांधी को निशाने पर ले लिया। अजय मिश्र अपने जिले खीरी जिले के लगुचा गांव में इंटरलॉकिंग का लोकार्पण करने गए थे। इस दौरान गांव में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने राहुल गांधी का जिक्र किया और कहा कभी वो कुली बन जाते हैं, तो कभी वह पहिए वाले ट्रॉली बैग को सिर के ऊपर उठा लेते है, कभी वह मैकेनिक बन जाते हैं और कभी ट्रक ड्राइवर बन जाते हैं। कभी वह खेत में धान बोने लगते हैं।

मंत्री जी यहीं नहीं रुके और उन्होंने राहुल गांधी की तुलना गोविंदा की हिट फिल्म राजा बाबू के किरदार से कर दी। और कहा कि जिस तरह राजा बाबू फिल्म में अनपढ़ हीरो बने हैं और अलग अलग गेटअप में अलग अलग किरदार में फोटो खिंचवाते थे, वैसा ही अब राहुल गांधी का हाल है। गोविंदा जैसे फिल्म में कभी वकील बनते हैं तो कभी डॉक्टर, वैसा ही ये भी करते हैं। फिलहाल राहुल गांधी को लेकर अजय मिश्र के इस बयान से खीरी में कांग्रेस के नेता खासे नाराज हैं।

टॅग्स :BJPउत्तर प्रदेशराहुल गांधीRahul Gandhi
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

उत्तर प्रदेश अधिक खबरें

उत्तर प्रदेशहनीमून मनाने यूपी से सिक्किम गया कपल लापता, हादसे का शिकार हुई बस; पहाड़ी से 1,000 फीट नीचे नदी में गिरा वाहन

उत्तर प्रदेशKaushambi Accident: खुशियों के बीच पसरा मातम, बारात से लौट रही कार की पेड़ से टक्कर, 4 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेशBSP Mayawati: पारिवारिक विवाद में उलझी मायावती ने भाई से भी वापस लिया पद, अब आनंद कुमार की जगह रणधीर बेनीवाल बनाए गए नेशनल कोऑर्डिनेटर

उत्तर प्रदेशआज का पंचांग 10 जनवरी 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

उत्तर प्रदेशUP Road Accident: लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्कर, 2 की मौत