वाराणसी में बोले पीएम मोदी- हम एक परिवार के लिए योजनाएं नहीं बनाते, बनारस को 12 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: July 7, 2023 19:27 IST2023-07-07T19:25:12+5:302023-07-07T19:27:11+5:30

पीएम ने वाजिदपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सावन की शुरुआत में बनारस का साथ हो तो जीवन धन्य हो जाता है। पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अतीत में भ्रष्ट और नाकाम सरकार चलाने वाले लोग आज जब लाभार्थी नाम सुनते हैं तो बिलबिला जाते हैं।

PM Modi Varanasi visit gifted development projects worth Rs 12 thousand crore to Banaras | वाराणसी में बोले पीएम मोदी- हम एक परिवार के लिए योजनाएं नहीं बनाते, बनारस को 12 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे12 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दीकहा- हम एक परिवार के लिए योजनाएं नहीं बनाते

PM Modi Varanasi visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे हैं। यहां पीएम ने जनता को 12 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। गोरखपुर में गीताप्रेस के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी का स्वागत बाबतपुर एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री स्वनिध रोजगार योजना के तहत डेढ़ लाख लाभार्थियों को निधि का पैसा आवंटित किया। पीएम ने कुछ लाभाथियों को मंच पर निधि का पैसा आवंटित किया।  इसके अलावा  डेढ़ लाख लाभार्थियों को डिजिटल ट्रांसफर के माध्यम से स्वनिधि का पैसा ट्रांसफर किया।

पीएम ने वाजिदपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सावन की शुरुआत में बनारस का साथ हो तो जीवन धन्य हो जाता है। पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अतीत में भ्रष्ट और नाकाम सरकार चलाने वाले लोग आज जब लाभार्थी नाम सुनते हैं तो बिलबिला जाते हैं। लोकतंत्र का असल मतलब आज समझ में आ रहा है। 

पीएम ने कहा, "बीते 9 वर्षों में हमने सिर्फ एक परिवार और एक पीढ़ी के लिए योजनाएं नहीं बनाई हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों का भविष्य भी सुधर जाए, इसको ध्यान में रखकर काम किया है। जिन दलों ने अतीत में भ्रष्ट और नाकाम सरकारें चलाईं, वे आज लाभार्थी का नाम सुनकर तिलमिला जाते हैं। आजादी के इतने साल बाद लोकतंत्र का लाभ अब सही मायने में, सही लोगों तक पहुंचा है। वरना पहले लोकतंत्र के नाम पर गिने-चुने लोगों के हित साधे जाते थे, गरीबों की कोई पूछ नहीं थी। भाजपा सरकार में लाभार्थी वर्ग सच्चे सामाजिक न्याय और सच्चे सेक्युलरिज्म का उदाहरण बन गया है।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, "हमने जो काशी की आत्मा को बनाए रखते हुए नूतन काया का संकल्प लिया है, यह उसका विस्तार है। इनमें रेल, रोड, पानी, शिक्षा, टूरिज्म से जुड़े प्रोजेक्ट्स हैं, घाटों से जुड़े प्रोजेक्ट्स हैं, इन विकास कार्यों के लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। आज पूरी दुनिया में आपकी और काशी की वाहवाही हो रही है। मुझे पता है कि काशी के लोग सब संभाल लेंगे। आप लोगों ने काशी विश्वनाथ धाम और पूरे परिसर को भी इतना भव्य बना दिया है कि जो यहां आ रहा है, वो गदगद होकर जा रहा है। यह बाबा की कृपा है।"

Web Title: PM Modi Varanasi visit gifted development projects worth Rs 12 thousand crore to Banaras

उत्तर प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे