प्रतापगढ़ में 2200 करोड़ से अधिक के निवेश, पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास, गडकरी ने कहा- सीएम योगी के नेतृत्व में नंबर एक राज्य बनेगा यूपी

By राजेंद्र कुमार | Updated: June 12, 2023 19:34 IST2023-06-12T19:17:49+5:302023-06-12T19:34:45+5:30

नितिन गडकरी ने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर गरीब कल्याण, देश की सुरक्षा और वैश्विक मंच पर भारत को प्रतिष्ठा दिलाने के लिए हुए कार्यों को आज देश और दुनिया महसूस कर रही है.

Investment 2200 crores in Pratapgarh foundation stone five national highway projects Nitin Gadkari said Uttar Pradesh will become number one state leadership CM Yogi | प्रतापगढ़ में 2200 करोड़ से अधिक के निवेश, पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास, गडकरी ने कहा- सीएम योगी के नेतृत्व में नंबर एक राज्य बनेगा यूपी

file photo

Highlightsप्रतापगढ़ में 2,200 करोड़ से अधिक के निवेश से पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया. यूपी में डबल इंजन की सरकार डबल स्पीड के साथ अपने कार्यक्रम आगे बढ़ा रही है.मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में आने वाले समय में उत्तर प्रदेश देश का नंबर एक राज्य बनेगा. 

लखनऊः केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर आए. इसी दरमियान उन्होने सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रतापगढ़ में 2,200 करोड़ से अधिक के निवेश से पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया.

इस संबंध में आयोजित कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर गरीब कल्याण, देश की सुरक्षा और वैश्विक मंच पर भारत को प्रतिष्ठा दिलाने के लिए हुए कार्यों को आज देश और दुनिया महसूस कर रही है. यूपी में डबल इंजन की सरकार डबल स्पीड के साथ अपने कार्यक्रम आगे बढ़ा रही है और जल्दी ही मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में आने वाले समय में उत्तर प्रदेश देश का नंबर एक राज्य बनेगा. 

यह दावा करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि यूपी में किसानों की प्रगति होगी, रोजगार मिलेगा और उत्तर प्रदेश का रोड इंफ्रास्ट्रक्टर अमेरिका के बराबर होगा. यूपी में किसानों की प्रगति, इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास और औद्योगिक विकास में उत्तर प्रदेश बहुत तेज गति से प्रगति कर रहा है.

पीएम मोदी तथा सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में हम आठ ग्रीन फील्ड कॉरिडोर बना रहे हैं, जो उत्तर प्रदेश के विकास में बहुत सहायक होंगे. केंद्रीय मंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि 41 हजार करोड़ रुपये की लागत से उत्तर प्रदेश में 40 बाईपास बनाने जा रहे हैं.

आज देश भर में यूपी की कानून व्यवस्था की चर्चा है. किसी भी प्रदेश के विकास के लिए उद्योग बहुत आवश्यक है. उद्योग नहीं आएगा तो रोजगार नहीं मिलेगा और रोजगार नहीं होगा तो गरीबी दूर नहीं होगी. इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बीते नौ वर्ष में देश के अंदर हुए एक्सप्रेस वे, हाईवे और वॉटरवे कार्य नए भारत की तस्वीर हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में जो कार्य करके दिखाएं हैं, वो आजादी के 70 सालों में नहीं हो पाया था.  आज उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था देश में नजीर बनी है। यहां की बेहतर कानून व्यवस्था पर वही व्यक्ति सवाल उठा सकता है जिसके व्यक्तिगत हित प्रभावित हो रहे हैं. सीएम योगी ने यह भी कहा कि अगले साल के शुरुआत में ही रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे और इस तरह से सैकड़ों वर्ष का इंतजार समाप्त हो जाएगा.

इसको देखते हुए यहां शिलान्यास होने वाली परियोजनाएं बहुत महत्वपूर्ण हो जाती हैं. बहुत ही जल्द फोर लेने की कनेक्टिविटी से प्रतापगढ़ प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या से जुड़ जाएगा. उसके अगले साल 2025 में प्रयागराज में भव्य और दिव्य कुंभ का आयोजन होगा. इसी को ध्यान में रखकर यहां फोर लेन सड़क परियोजना का शिलान्यास किया जा रहा है, जो प्रतापगढ़ को प्रयागराज से जोड़ेगा. 

सोमवार को इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यासः

- 1290 करोड़ रुपये की लागत से 43 किमी. लम्बे प्रतापगढ़-सुल्तानपुर 4 लेन सड़क का निर्माण
- 333 करोड़ रुपये की लागत से 21 किमी. सड़क का निर्माण
- 225 करोड़ रुपये की लागत से प्रतापगढ़ में बाईपास का निर्माण
- 27 करोड़ रुपये की लागत से प्रतापगढ़ जनपद में स्ट्रीट लाइट आदि का निर्माण - 325 करोड़ रुपये की लागत से 11 किमी.लम्बे प्रतापगढ़ में 4 लेन सीसी रोड का निर्माण

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश में करीब 8,000 करोड़ रुपये की 10 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, गडकरी ने प्रतापगढ़ क्षेत्र में 2,200 करोड़ रुपये की पांच और देवरिया जिले में 6,215 करोड़ रुपये की पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी.

गडकरी ने कहा कि प्रतापगढ़ से सुल्तानपुर के बीच 43 किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग 330 के चौड़ीकरण पर 1,290 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इससे अयोध्या के रास्ते प्रयागराज से प्रतापगढ़ जाने का समय घटेगा। गडकरी ने कहा कि प्रतापगढ़ में प्रस्तावित 14 किलोमीटर के बाइपास का निर्माण जल्द शुरू होगा. इस पर 309 करोड़ रुपये की लागत आएगी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर सड़क सुरक्षा कार्यों के लिए 27 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

Web Title: Investment 2200 crores in Pratapgarh foundation stone five national highway projects Nitin Gadkari said Uttar Pradesh will become number one state leadership CM Yogi

उत्तर प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे