'लुंगी और नाइटी पहनकर नहीं घूमें...' ग्रेटर नोएडा की इस सोसाइटी ने जारी किया अजब 'ड्रेस को़ड'; जानें क्या है पूरा मामला

By विनीत कुमार | Published: June 14, 2023 02:45 PM2023-06-14T14:45:01+5:302023-06-14T14:50:07+5:30

ग्रेटर नोएडा की की हिमसागर हाउसिंग सोसाइटी में RWA की ओर से जारी एक नोटिस चर्चा का विषय बन गई है। इसमें सोसाइटी कैंपस में पुरुषों से लुंगी पहनकर नहीं घूमने को कहा गया है। वहीं, महिलाओं से नाइटी नहीं पहनने को कहा गया है।

'Don't roam wearing lungi and nightie' Himsagar society of Greater Noida issued a strange 'dress code' | 'लुंगी और नाइटी पहनकर नहीं घूमें...' ग्रेटर नोएडा की इस सोसाइटी ने जारी किया अजब 'ड्रेस को़ड'; जानें क्या है पूरा मामला

'लुंगी और नाइटी पहनकर नहीं घूमें...' ग्रेटर नोएडा की इस सोसाइटी ने जारी किया अजब 'ड्रेस को़ड'; जानें क्या है पूरा मामला

नोएडा: दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में आने वाले ग्रेटर नोएडा की हिमसागर हाउसिंग सोसाइटी की ओर से 'ड्रेस कोड' को लेकर सर्कुलर जारी करने का मामला चर्चा में आ गया है। दरअसल, सोसाइटी के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि सोसाइटी में घूमते समये कपड़े पहनने का ख्याल रखा जाए। इसमें कहा गया है कि कपड़े ऐसे हो जिससे दूसरे लोग असहज महसूस नहीं करें। 

इसमें सोसाइटी के कैंपस में पुरुषों के लिए लुंगी और महिलाओं के लिए नाइटी नहीं पहनने को कहा गया है। सोशल मीडिया पर इस नोटिस की तस्वीरें वायरल होने के बाद यूजर्स की कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। वहीं सोसाइटी में इस नोटिस को लेकर लोग दो खेमों में बंट गए हैं।  

लुंगी और नाइटी पर बैन! क्या है पूरा मामला?

यह पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी-4 की सहकारी आवास समिति का है। इसे हिमसागर अपार्टमेंट भी कहते हैं। हिमसागर अपार्टमेंट के सचिव हरिप्रकाश की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है, 'सभी निवासी यहां के सदस्य हैं। आप सभी से अपेक्षा की जाती है कि जब कभी सोसाइटी में विचरण करें तो अपने आचरण और पहनावे पर विशेष ध्यान रखें। अपने व्यवहार से किसी को आपत्ति जताने का मौका न दें। आपके बालक और बालिका भी आपसे सीखते हैं। अतः सभी से अनुरोध है कि लुंगी और नाइटी घर का पहनावा हैं, इन्हें घर से बाहर नहीं पहनना चाहिए। लिहाजा लुंगी और नाइटी पहनकर सोसाइटी में विचरण नहीं करें।'

बहरहाल, इस पूरे मामले पर सोसाइटी के कुछ लोगों ने इसे सही फैसला बताया है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि हर किसी को अपनी पसंद के कपड़े पहनने का अधिकार है। इस पर पाबंदी लगाना ठीक नहीं है।

वहीं, विवाद बढ़ने पर सोसाइटी के अध्यक्ष सीके कालरा ने कहा, 'हमें सोसाइटी के कुछ लोगों के द्वारा शिकायत मिली थी, जिसमें कहा गया था कि कुछ लोग पार्क में ऐसे कपड़े पहन कर घूमते हैं जिससे दूसरे असहज महसूस करते हैं। सोसाइटी के लोगों की शिकायत के बाद ही यह नोटिस 10 जून को जारी किया था। हमने किसी की भावनाओं को आहत नहीं किया है और ना ही किसी तरह के पहनावे पर रोक लगाई है। हमने सिर्फ लोगों से यह आग्रह किया है कि इस तरह के कपड़े पहनकर पार्क में न घूमे कि जिससे दूसरे लोग असहज महसूस करें।' 

सीके कालरा ने कहा कि पहले नोटिस के बाद अब एक एक और नोटिस जारी किया है। इसमें साफ किया गया है कि किसी को भी कोई कपड़ा नहीं पहनने के लिए बाध्य नहीं किया गया है और ना ही किसी के ऊपर थोपा गया है। इस नोटिस से किसी की भावना को आहत करने का कोई उद्देश नहीं था।'

Web Title: 'Don't roam wearing lungi and nightie' Himsagar society of Greater Noida issued a strange 'dress code'

उत्तर प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे