विस्तारा 07 अप्रैल से घरेलू मार्गों पर शुरू करेगी 14 नयी उड़ानें

By भाषा | Published: April 4, 2019 07:20 PM2019-04-04T19:20:58+5:302019-04-04T19:20:58+5:30

Vistara to add 14 new flights in domestic network from Apr 7 | विस्तारा 07 अप्रैल से घरेलू मार्गों पर शुरू करेगी 14 नयी उड़ानें

फोटो- पिक्साबे

विमानन क्षेत्र की निजी कंपनी विस्तार सात अप्रैल से घरेलू मार्गों पर 14 नयी उड़ानें शुरू करेगी। कंपनी ने बुधवार को यह घोषणा की। कंपनी इस साल अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर परिचालन शुरू करने के लिए भी तैयार है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि अप्रैल-जुलाई के दौरान बेहद मांग के चलते वह हैदराबाद-पुणे मार्ग के अलावा मुंबई से बेंगलुरू, कोलकाता और हैदराबाद को जोड़ने वाली नयी सेवाएं भी शुरू करेगी।

मुंबई-बेंगलुरू के लिए प्रतिदिन पांच उड़ानें होंगी। वहीं हैदराबाद और कोलकाता के लिए दिन में एक उड़ान होगी। यह सेवा 16 अप्रैल से 15 जुलाई के बीच जारी रहेगी। इसके अलावा हैदराबाद-पुणे मार्ग पर सात अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच रोजाना एक उड़ान का संचालन किया जाएगा। विस्तार में टाटा समूह की 51 प्रतिशत और सिंगापुर एयरलाइंस की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है।  

दिल्ली स्थित विस्तारा, जो कि टाटास का 51 प्रतिशत और सिंगापुर एयरलाइंस का 49 प्रतिशत हिस्सा है, एक सप्ताह में 22 एयरबस ए 320 विमानों के बेड़े के साथ 800 उड़ानों के साथ 24 गंतव्यों के लिए उड़ान भरती है।

Web Title: Vistara to add 14 new flights in domestic network from Apr 7

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे