खुशखबरी! जल्द आने वाली है मोदी की नई 'वंदे भारत एक्सप्रेस', जानिये पहले वाली से कैसे है अलग

By उस्मान | Published: March 7, 2019 05:35 PM2019-03-07T17:35:02+5:302019-03-07T17:35:02+5:30

भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन 'वंदे भारत एक्सप्रेस' (Vande Bharat Express) की दूसरी ट्रेन जल्द ही शुरू होने वाली है।

Vande Bharat Express or Train 18 second train rolled out soon, know new facilities, details and more about this train | खुशखबरी! जल्द आने वाली है मोदी की नई 'वंदे भारत एक्सप्रेस', जानिये पहले वाली से कैसे है अलग

खुशखबरी! जल्द आने वाली है मोदी की नई 'वंदे भारत एक्सप्रेस', जानिये पहले वाली से कैसे है अलग

रेल यात्रियों को जल्द ही एक और खुशखबरी मिलने वाली है। भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन 'वंदे भारत एक्सप्रेस' (Vande Bharat Express) की दूसरी ट्रेन जल्द ही शुरू होने वाली है। बताया जा रहा है कि यात्रियों की सुविधा और आराम को ध्यान में रखते हुए 'ट्रेन 18' (Train 18) नाम से फेमस इस दूसरी ट्रेन में 'मेड इन इंडिया' (Made in India) के तहत कुछ नए फीचर्स ऐड किये जायेंगे। 

नई ट्रेन 18 में होगा कांच का ज्यादा काम
रिपोर्ट के अनुसार, दूसरी ट्रेन 18 ट्रेन में कांच का अधिक काम होगा। इसमें भारत में बने सामान का अधिक इस्तेमाल किया जाएगा। तीसरी ट्रेन में स्लिक विंडो ग्लास होंगे जो 'मेड इन इंडिया' के तहत बने होंगे।

एक रेलवे अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि इंडियन रेलवे का उद्देश्य एक ऐसी ट्रेन बनाना था जो पूरी तरह से स्वदेशी हो। इसके लिए लागत भी कम राखी गई थी। चूंकि पथराव की कई घटनाओं के सामने आने के कारण ट्रेन के खिड़की के शीशे टूट गए थे। इसलिए नई गाड़ियां में ऐसा कांच इस्तेमाल किया जाएगा जिसे तोड़ना आसान नहीं है, जैसा कारों में इस्तेमाल किया जाता है।

सीटों को बनाया जाएगा ज्यादा सुविधाजनक 
रिपोर्ट के अनुसार, नई ट्रेन में सीटों में भी कई बड़े सुधार किया जाएंगे जैसे सीट के निचले हिस्से में कई सुधार होंगे जिससे यात्री सीट को पांच इंच तक बढ़ा सकते हैं। इस ट्रेन की सीटें यूरोपियन ट्रेंड्स पर आधारित हैं। इसके अलावा, नई गाड़ियों में फ़ूड कार्ट्स के लिए जगह बनाने के लिए प्रति सीट दो सेंटीमीटर कम जगह होगी।

Web Title: Vande Bharat Express or Train 18 second train rolled out soon, know new facilities, details and more about this train

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे