आपके सफर को और भी मजेदार बना देंगे ये 7 टिप्स, एक बार जरूर ट्राई करें
By मेघना वर्मा | Updated: April 5, 2018 11:43 IST2018-04-05T11:43:16+5:302018-04-05T11:43:16+5:30
किसी भी देश या राज्य में जाने से पहले कोशिश करें कि उस जगह के बारे में वहां के मौसम के बारे में सारी जानकारी निकल लें और फिर उस हिसाब से ही अपनी पैकिंग करें।

आपके सफर को और भी मजेदार बना देंगे ये 7 टिप्स, एक बार जरूर ट्राई करें
छुट्टियां आने वाली हैं, ऐसे में बहुत से लोग परिवार के साथ या दोस्तों के साथ बाहर घूमने का प्लान बना रहे होंगें। बहुत से लोग ऐसे भी होंगे जिनकी ट्रेवल टिकट की बुकिंग पहले से ही हो रखी होगी। अपने प्लान को और भी अच्छा बनाने और एन्जॉय करने के लिए लोगों ने अभी से प्लानिंग कर ली होगी। वैसे तो हर शहर के अपने अलग नियम और कानून होते हैं जिन्हें जानना हमें जरूरी नहीं होता लेकिन फिर भी जिस जगह घूमने जा रहे हैं वहां की कुछ बातें जान लेना जरूरी होता है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी यात्रा को और भी बेहतर बना सकते हैं।
1. लोकल होटल में ठहरें
किसी दूसरे देश या शहर में जा रहे हों तो कोशिश करें कि यहां के लोकल कनेक्शन से जुड़े। इससे आप ना सिर्फ वहां के पारंपरिक अनुभव से ज्यादा वाकिफ हो पाएंगे, बल्कि स्थानीय लोगों से आपको बहुत मदद भी मिल जाएगी। इससे आप उस जगह के बारे में और भी ज्यादा एक्सप्लोर कर पाएंगें। ये आपके ट्रैवेल को और ऐडवेंचर बना देगा।
ये भी पढ़ें: फोटोग्राफी के लिए बेस्ट हैं भारत के ये 6 स्पॉट्स, दिखता है फिल्मों जैसे सनसेट का नजारा
2. वाइल्ड लाइफ में जाएं तो प्रकृति का करें सम्मान
वाइल्डलाइफ कुछ खास देशों और जगहों पर घूमने का एक बड़ा हिस्सा है। वाइल्ड सफारी का लुत्फ उठाने के दौरान इस बात का भी ध्यान रखें कि वन्यजीवों के साथ सेल्फी लेने से वे डर भी सकते हैं और कोई भी फूड खिलाना उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। स्थानीय वाइल्डलाइफ और इसके आसपास के परिवेश का सम्मान करें।
3. लोकल चीजों की जरूर करें खरीददारी
किसी शहर को जानने और उसकी पारंपरिक चीजों से वाकिफ होना जरूरी है। वैसे भी किसी बाहर शहर में जाकर भी अगर आप मॉल से या बिग बाजार से शॉपिंग करते हैं तो यह सही नहीं होगा। कोशिश करें कि किसी जगह घूमने जाएं तो वहां के स्थानीय बाजारों से खरीदारी करना अच्छा होगा। यहां से आप इस शहर के फेमस चीजें खरीदें।
4. स्थानीय भाषा की रखें जानकारी
स्थानीय भाषा की थोड़ी-बहुत जानकारी होना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। इससे आप स्थानीय लोगों से बात कर सकते हैं और आप वहां के लोगों का भरोसा जीत सकते हैं, और आपको कुछ खास इलाकों में जाकर वहां की संस्कृति को अच्छी तरह से समझने में भी मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ें: ये हैं भारत की 5 सबसे लग्जरी ट्रेनें, किसी का 9 तो किसी का 7 लाख रुपये है किराया
5. मौसम और माहौल के हिसाब से करें पैकिंग
किसी भी देश या राज्य में जाने से पहले कोशिश करें कि उस जगह के बारे में वहां के मौसम के बारे में सारी जानकारी निकल लें और फिर उस हिसाब से ही अपनी पैकिंग करें। पैकिंग के चलते जरूरी और उपयोग में आने वाली चीजों की ही रखें। सूटकेस में ऐसे कपड़े पैक करें जो उस देश के माहौल, मौसम और संस्कृति के हिसाब से उपयुक्त हों।
6. किसी स्थानीय व्यक्ति की फोटो लेने से पहले ले लें परमिशन
बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिन्हें फोटो खिंचवाना पसंद होता है लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें फोटो खिंचवाना पसंद नहीं होता। अगर आपक भी किसी दुसरे शहर जा रहे हैं और वहां के स्थानीय लोगों के साथ फोटो खिचवा रहे हैं तो उनसे परमिशन जरूर ले लें। सोच-समझकर तस्वीरें लें और स्थानीय समुदाय के प्रति सम्मान का भाव रखें। इस बात का ध्यान रखें कि आपने स्थानीय लोगों की जो तस्वीरें ली हैं, उससे वे खुश और संतुष्ट हों।
7. लोकल व्यंजनों को जरूर चखें
किसी भी दूसरे देश या राज्य में जाकर वहां हमेशा वाला डोसा और नूडल्स ना खाएं। कोशिश करें की उस जगह का लोकल फूड जरूर ट्राई करें। इससे ना सिर्फ आप उस देश के फूड कल्चर को जान पाओगे बल्कि हो सकता है आपके फेवरेट व्यंजनों की लिस्ट में कोई नया व्यंजन शुमार हो जाए।

