बच्चों के साथ छुट्टियां बिताने का है प्लान तो भारत की इन 5 जगहों की कर सकते हैं सैर
By मेघना वर्मा | Updated: April 30, 2018 13:18 IST2018-04-30T13:18:03+5:302018-04-30T13:18:03+5:30
बच्चों को हमेशा ही जानवरों और जंगल देखने का शौख होता है ऐसे में आप अपने बच्चों के साथ कॉर्बेट नैशनल पार्क के घूमने का प्लान कर सकते हैं।

बच्चों के साथ छुट्टियां बिताने का है प्लान तो भारत की इन 5 जगहों की कर सकते हैं सैर
मई के शुरू होते ही गर्मी की छुट्टियां शुरू हो जाती हैं, लोग अपने दोस्तों या घरवालों के साथ घूमने का प्लान बनाने में लग जाते हैं। ऐसे में देश की अलग-अलग जगहों को खोजा जाता है जो बजट और जरूरत के हिसाब से फिट बैठती हों। दोस्तों के साथ गोवा, वाइफ के साथ शिमला, ये कुछ जगहें हैं जो भारतीयों के बीच फेमस रहती हैं। घूमने का प्लान बनाओ तो दोस्तों और पार्टनर के साथ मजा भी आता है और आसन भी होता है लेकिन सबसे बड़ी मुशकिल तब आती है जब बच्चों के साथ ट्रिप प्लान किया जाए।ऐसे में ये समझना मुश्किल होता है कि ऐसी कौन सी जगह हैं जहां बच्चों का मन भी भरपूर लगा रहे। तो आज हम आपको देश के ऐसे ही 5 जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप अपने बच्चों के साथ घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं।
1. नामिक रामगंगा वैली
जब बच्चों के साथ घूमने की बात होती है तो किसी ऐसी जगह का प्लान बनाना चाहिए जो देखने में खूबसूरत तो हो ही साथ वहां का सफर ऐडवेंचर से भी भरा हो।ऐसे में सबसे पहला नाम आता है रामगंगा नदी, उत्तराखंड का सफर।उत्तरखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित ये रामगंगा नदी का सफर आपको प्रकृति के और करीब ले जाएगा साथ ही आपको अन्दर से तरो-ताजा कर देगा। हिमालय की ऊंची और सुंदर वादियों के बीच छुट्टियां बिताने का प्लान बहुत ही इंटरेस्टिंग और एडवेंचरस है।
यहां की नामिक-रामगंगा वैली जो नंदा देवी और त्रिशूल के बहुत सारे गांवों के बीच स्थित है, जो अपनी परंपराओं और कलाओं के लिए खासतौर पर जानी जाती है। यहां के मंदिरों की लोकप्रियता अच्छी-खासी है। यहां के चारों ओर के खूबसूरत नजारों को देखकर आपको और आपके बच्चों को काफी आनंद मिलता है। ट्रैकिंग के लिए यहां बहुत सारी और जगहों की भी ऑप्शन्स हैं। ट्रैकिंग के अलावा यहां के पहाड़ों पर साइकिलिंग के भी मजे लिए जा सकते हैं।
2.कलिमपोंग
कलिमपोंग, पश्चिम बंगाल का महत्वपूर्ण हिल स्टेशन है। इसकी गिनती विश्व के प्रसिद्ध हिल स्टेशनों में की जाती है। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में बसा कलिमपोंग समुद्र से 1250 मीटर की ऊंचाई पर स्थित होने के कारण अपने सुहावने मौसम के लिए जाना जाता है। यह छुट्टियां बिताने और एंजॉय करने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है। कलिमपोंग ट्रैकिंग के लिए फेमस है दिओलो कलिमपोंग का सबसे ऊंचा गेस्ट हाउस है जहां से यहां के खूबसूरत नजारों को आसानी से देखा जा सकता है। यहां बाइकिंग आसानी से की जा सकती है, क्योंकि ट्रैफिक बिल्कुल नहीं होता।
यहां काफी सारी धार्मिक जगहें हैं जिनमें कैथोलिक चर्च और मॉनेस्ट्री काफी फेमस हैं। दार्जिलिंग से कलिमपोंग जाना एक बहुत ही अच्छा अनुभव है, क्योंकि रास्ते हरे-भरे जंगलों और चाय के बागानों से भरे हुए हैं। लवर्स मीट पर रुककर तीस्ता और रंगीत नदियों के संगम को देखा जा सकता है। साथ ही पहाड़ों और नदियों के रास्ते से होकर सिलीगुड़ी भी घूमा जा सकता है।
मुंबई वालों के लिए स्पेशल, ऑफिस ट्रिप के लिए ये जगहें हैं बेस्ट
3. शिलांग
इस छुट्टी आप अपने बच्चों के साथ देश के स्कॉटलैण्ड घूमने जा सकते हैं।शांत और खूबसूरत रिजॉर्ट्स शिलांग की पहचान हैं और यहां की खूबसूरत, शांत और दूर तक फैली उमियाम झील का नजारा किसी स्वर्ग से कम नहीं लगता। शिलांग नॉर्थ-ईस्ट के लोगों के लोगों के लिए घूमने की पसंदीदा जगहों में से एक है। लंबे-लंबे पाइन के पेड़, पाइनएप्पल की झाड़ियों के नजारे देश-विदेश से सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं। मानसून के दौरान जब यहां बारिश होती है, तो पूरे शहर की खूबसूरती और निखर जाती है और शिलांग के चारों तरफ के झरने खील उठते है। यहां की दारो, खासी और जैंतियां जातियां उनके अलग-अलग तरह के रीति-रिवाज भी इस हिल स्टेशन की खासियत है। समुद्र से 1,520 मीटर की ऊंचाई पर स्थित शिलांग में देखने के लिए बहुत कुछ मिलेगा।12-13 मीटर की ऊंचाई पर स्थित क्रिनोलिन फॉल्स और 24-26 मीटर की स्थित गुन्नर फॉल्स खासे लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशंस हैं। हैप्पी वैली और स्वीट वाटरफॉल शिलांग के सबसे खूबसूरत वाटरफॉल हैं। यहां की वार्ड लेक बोटिंग के साथ, फिशिंग के लिए भी फेमस है।
4. कॉर्बेट नैशनल पार्क, नैनीताल और मसूरी
बच्चों को हमेशा ही जानवरों और जंगल देखने का शौख होता है ऐसे में आप अपने बच्चों के साथ कॉर्बेट नैशनल पार्क के घूमने का प्लान कर सकते हैं। यह राष्ट्रीय उद्यान विशाल हिमालय की तलहटी में स्थित है और अपने हरे भरे वातावरण के लिए जाना जाता है। भारत जंगली बाघों की सबसे अधिक आबादी के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्द है और जिम कॉर्बेट पार्क लगभग 160 बाघों का आवास है। यह रामगंगा नदी के किनारे स्थित है और यहाँ के आकर्षक पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने तथा साहसिक सफ़ारी के लिए पर्यटक यहाँ आते हैं। इस पार्क में दिखाई देने वाले जानवरों में बाघ, चीता, हाथी, हिरण, साम्बर, पाढ़ा, बार्किंग हिरन, स्लोथ भालू, जंगली सूअर, घूरल, लंगूर और रेसस बंदर शामिल हैं। इस पार्क में लगभग 600 प्रजातियों के रंगबिरंगे पक्षी रहते है जिनमें मोर, तीतर, कबूतर, उल्लू, हॉर्नबिल, बार्बिट, चक्रवाक, मैना, मैगपाई, मिनिवेट, तीतर, चिड़िया, टिट, नॉटहैच, वागटेल, सनबर्ड, बंटिंग, ओरियल, किंगफिशर, ड्रोंगो, कबूतर, कठफोडवा, बतख, चैती, गिद्ध, सारस, जलकाग, बाज़, बुलबुल और फ्लायकेचर शामिल हैं। इसके अलावा यात्री यहाँ 51 प्रकार की झाडियाँ, 30 प्रकार के बाँस और लगभग 110 प्रकार के विभिन्न वृक्ष देख सकते हैं।






