गर्मियों की छुट्टियों में घूमें इन 5 हिल स्टेशनों पर, खर्च होंगे सिर्फ 9 हजार रुपये!

By उस्मान | Published: May 30, 2019 11:21 AM2019-05-30T11:21:06+5:302019-05-30T11:21:06+5:30

ऐसे पर्यटक स्थलों की जानकारी दे रहे हैं, जहां गर्मियों में घूमने का मजा दोगुना हो जाता है। यहां आपको खूबसूरत वादियां, पहाड़, झील, झरने और मजेदार खाने की चीजें मिल सकती हैं।  

summer vacation weekend nearby hill station trip under 9 thousand | गर्मियों की छुट्टियों में घूमें इन 5 हिल स्टेशनों पर, खर्च होंगे सिर्फ 9 हजार रुपये!

फोटो- पिक्साबे

गर्मियों की छुट्टियां हो चुकी हैं और अगर आप शहर की भीड़, गर्मी, प्रदूषण से कुछ दिन सुकून के साथ बिताना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। हम आपको देश के कुछ ऐसे पर्यटक स्थलों की जानकारी दे रहे हैं, जहां गर्मियों में घूमने का मजा दोगुना हो जाता है। यहां आपको खूबसूरत वादियां, पहाड़, झील, झरने और मजेदार खाने की चीजें मिल सकती हैं।  

1) चंद्र ताल, हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश के स्पिति जिले में यह झील 4300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इसके नाम का अर्थ चांद की झील है जिसका यह नाम अर्द्ध चंद्र के आकार की वजह से पड़ा है। यहां कैम्पिंग के लिए अच्छे स्थान है। इस झील की खास बात है कि इस झील में भरने वाले पानी का स्त्रोत कहीं नजर नहीं आता है जिस कारण माना जाता है कि इस झील में किसी भूमिगत स्त्रोत से पानी आता होगा।

2) नैनीताल, उत्तराखंड  
नैनीताल गर्मियों के लिए सबसे बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट है। इस सीजन में लाखों पर्यटक नैनीताल जाते हैं। इसे भारत के 'झील जिला' के रूप में जाना जाता है। यह सभी के लिए एक गंतव्य है, चाहे आप एक संपूर्ण परिवार की तलाश कर रहे हों, या एक रोमांटिक ट्रिप की।

3) शिमला, हिमाचल प्रदेश
शिमला कभी अंग्रेजों की ग्रीष्मकालीन राजधानी हुआ करता था. यहां आपको पहाड़, झरनों और खूबसूरत वादियों का दीदार होगा, जो आंखों को सुकून देगा. शिमला एक ऐसा क्षेत्र है, जो अपनी जातीय संस्कृति और सुंदरता के लिए काफी सराहा जाता है।

4) मनाली, हिमाचल प्रदेश
यह हिमाचल प्रदेश में एक रिट्रीट है, जो अपनी सुंदरता और कई एड्रेनालाईन पंपिंग एक्टिविटी के लिए जाना जाता है। हेली स्कीइंग से लेकर मंदिरों तक, इसमें हर चीज की विविधता है। मनाली को भारत के 'प्रईम हनीमून डेस्टीनेशन' के रूप में भी जाना जाता है।

5) कुल्लू, हिमाचल प्रदेश 
कुल्लू को 'देवताओं की घाटी' के रूप में जाना जाता है। इसके अस्तित्व से जुड़ी कई रहस्यमयी कहानियां हैं। कुल्लू और मनाली दो जुड़वां हिल स्टेशन हैं जो पूरे साल पर्यटकों द्वारा भरे जाते हैं। कुल्लू कई सुंदर बिखरे मंदिरों और त्योहारों से सुशोभित है।

English summary :
Summer vacation holiday trips under 9000/- if you want to spend a few days with ease from the city's crowds, heat, pollution, then this article is for you. We are sharing some soothing hill destination trip ideas within your budget.


Web Title: summer vacation weekend nearby hill station trip under 9 thousand

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे