मोदी ने लग्जरी ट्रेन 'हमसफर एक्सप्रेस' को दिखाई हरी झंडी, जानें किराया, रूट, स्टेशन, समय, फूड मेन्यू, स्पीड

By उस्मान | Published: March 4, 2019 07:03 PM2019-03-04T19:03:38+5:302019-03-04T19:03:38+5:30

आईआर सीटीसी (IRCTC) का रेल मुसाफिरों को पिछले एक महीने में यह तीसरा बड़ा तोहफा है। इससे पहले मोदी ने 15 फरवरी को भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन 'वंदे भारत' या ट्रेन 18 (Vande Bharat, Train 18) और 1 मार्च को ट्रेन 'तेजस एक्सप्रेस' (Tejas Express) को हरी  झंडी दिखाकर रवाना किया था।

Narendra modi flag off bandra patna Humsafar Express know route, fare, time table, destination, food menu, schedule | मोदी ने लग्जरी ट्रेन 'हमसफर एक्सप्रेस' को दिखाई हरी झंडी, जानें किराया, रूट, स्टेशन, समय, फूड मेन्यू, स्पीड

फोटो- पिक्साबे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात में हमसफर एक्सप्रेस (Humsafar Express) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन जामनगर- बांद्रा (Jamnagar-Bandra Terminus) के बीच चलेगी। इस ट्रेन में यात्रियों के लिए कई आधुनिक और आरामदायक सुविधाएं दी गई हैं।

आईआर सीटीसी (IRCTC) का रेल मुसाफिरों को पिछले एक महीने में यह तीसरा बड़ा तोहफा है। इससे पहले मोदी ने 15 फरवरी को भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन 'वंदे भारत' या ट्रेन 18 (Vande Bharat, Train 18) और 1 मार्च को ट्रेन 'तेजस एक्सप्रेस' (Tejas Express) को हरी  झंडी दिखाकर रवाना किया था।

हमसफर एक्सप्रेस का किराया ( Humsafar Express train fare)

जामनगर-बांद्रा के बीच चलने वाली इस लग्जरी ट्रेन का किराया क्या होगा, इस बारे में हमारे पास अभी कोई पक्की जानकारी नहीं है। इसके लिए आप IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in पर जा सकते हैं।

हमसफर एक्सप्रेस के स्टेशन (Humsafar Express stations and schedule)

भारतीय रेलवे के मुताबिक यह ट्रेन मंगलवार, गुरुवार और रविवार को जामनगर से चलेगी। इसके बाद सोमवार, बुधवार और शनिवार को वापस बांद्रा से चलाई जाएगी। 6 मार्च को हमसफर एक्सप्रेस का ट्रेन नंबर 22923 बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन से और 7 मार्च को ट्रेन नंबर 22924 जामनगर से शुरू होगी। यात्रा के दौरान, ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, आनंद, अहमदाबाद, वीरमगाम, सुरेंद्रनगर, वांकानेर, राजकोट और हापा रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।

हमसफर एक्सप्रेस के चलने का समय (Humsafar Express time table)

ट्रेन नंबर 22923 बांद्रा टर्मिनस-जामनगर हमसफर एक्सप्रेस बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को 11:55 बजे चलेगी और अगले दिन 2:35 बजे जामनगर पहुंचेगी।

वापसी की यात्रा के लिए ट्रेन संख्या 22924 जामनगर-बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस जामनगर से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को सुबह 8:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10:20 बजे बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

हमसफर एक्सप्रेस की सुविधायें (Humsafar Express facilities)

हमसफर एक्सप्रेस में एसी 3 टियर कोच की फैसेलिटी दी गई है। इस ट्रेन में GPS लगा है जिसके जरिए यात्रियों को ट्रैक किया जा सकता है। इसमें मल्टीपल चार्जिंग पॉइंट्स दिए गए हैं, जिनके जरिए मोबाइल फोन को चार्ज किया जा सकता है। पूरी ट्रेन में CCTV लगाए गए हैं, इसके जरिए यात्रियों पर नजर रखी जाएगी। इस ट्रेन में LED लाइट्स का उपयोग किया गया है।

इसमें टॉयलेट ओक्यूपेनसी इंडीकेटर लगा हुआ है, जिसके जरिए यह पता चलता है कि टॉयलेट के अंदर कोई है या नहीं। हमसफर ट्रेन में मॉड्यूलर बायो-टॉयलेट का उपयोग किया गया है। साथ ही इस ट्रेन में चाय और कॉफी वेंडिंग मशीन जैसी सुविधा भी दी गई है।

Web Title: Narendra modi flag off bandra patna Humsafar Express know route, fare, time table, destination, food menu, schedule

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे