लखनऊ के इस होटल में लीजिए राजसी ठाठ का मजा, प्राइज भी रिजनेबल

By मेघना वर्मा | Published: March 16, 2018 03:44 PM2018-03-16T15:44:12+5:302018-03-16T15:44:12+5:30

यहां के हर कमरों में आपको लखनऊ का पारंपरिक अंदाज नए रूप में देखने को मिलेगा। होटल के डाइनिंग एरिया में आपको "अजरक प्रिंट" का खुबसूरत नजारा दिखाई देगा।

Live in the royal lifestyle at Lucknow lebua in Uttar Pradesh, India | लखनऊ के इस होटल में लीजिए राजसी ठाठ का मजा, प्राइज भी रिजनेबल

लखनऊ के इस होटल में लीजिए राजसी ठाठ का मजा, प्राइज भी रिजनेबल

नवाबों के शहर लखनऊ का मिजाज अपने आप में ही अलग है। अपनी कोठियों और हवेलियों के लिए चर्चित ये शहर उत्तर प्रदेश के राजनितिक हलचल का केंद्र भी कहा जा सकता है। प्रदेश की राजधानी होने के साथ पर्यटन की दृष्टि से भी लोगों का पसंदीदा रहा है।  यहां की सभ्यता और संस्कृति आज भी राजशी वाली ही है। नवाबों के इस शहर में अगर आप भी राजशी ठाठ का मजा लेना चाहते हैं तो लखनऊ में बनें एक आलिशान हवेली में इसका आनंद उठा सकते हैं।

हर कमरे में है बालकनी

लखनऊ की इस हवेली का निर्माण 1936 में किया गया था। बैंगकॉक की सबसे बड़ी होटल चेन लेबुका होटल्स ने लखनऊ की इस हवेली को होटल में तब्दील कर दिया है। लखनऊ सेंट्रल में उपस्थित में कुल 41 कमरें बने हैं इसके साथ ही लखनवी अंदाज का लिविंग स्पेस और रंग- बिरंगी चित्रकलाओं से सजा टेरेस भी है।

लेबुका  होटल के हर कमरे में रॉयल लुक के साथ रॉयल बेड और रॉयल सर्विस दी जाती है। इन रूम्स में वाई-फाई, कॉफी-टी मेकिंग सुविधा के साथ और भी सभी लक्जरी सुविधाएं दी गयी है। 

विंटेज कार से कीजिये रॉयल एंट्री

इस होटल में आने के लिए हवेली के बाहर से ही एक विंटेज कार आपको होटल के अंदर लेकर आएगी। यहां आकर आप लखनऊ की मेहमान नवाजी का लुत्फ उठा सकते हैं। बताया जाता है की लखनऊ की ये हवेली किसी जमाने में एक ब्रिगेडियर की हवेली हुआ करती थी।

आज ये देश और दुनिया से आये पर्यटकों का स्वागत करती है। यहां के हर कमरों में आपको लखनऊ का पारंपरिक अंदाज नए रूप में देखने को मिलेगा। होटल के डाइनिंग एरिया में आपको "अजरक प्रिंट" का खुबसूरत नजारा दिखाई देगा। खाने की बात करें तो लखनवी मुग़ल स्वाद आपको यहां की हर डिश में चखने को मिल जायेगा। मुग़ल के साथ यहां आपको इटली का स्वाद भी चखने को मिलेगा।

खेमा में कीजिये प्राइवेट डिनर

अगर आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक और क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं तो आप होटल की खेमा सर्विस को ले सकते हैं। इसके चलते आपको प्राइवेट डाइनिंग की सुविधा दी जाती है। जहां फूलों और रोमांटिक म्यूजिक के बीच आप अपने पार्टनर के साथ कैंडिल लाइट डिनर कर सकते हैं।  

ऑफिस मीटिंग या पार्टी के लिए है परफेक्ट

लेबुआ होटल में आप ऑफिस या किसी भी तह के पार्टी का भी आयोजन करवा सकते हैं। इसी होटल में लखनऊ शहर का पहला बार भी स्थित है। इस होटल में एक साथ लगभग 250 लोगों को रखा जा सकते है। अगर आपको भी नवाबी अंदाज पसंद है और जिन्दगी को नवाबों की तरह जीना चाहते हैं तो आपको एक बार लखनऊ के इस होटल में रात जरूर बिताना चाहिए। इस होटल में एक रात रुकने की कीमत 5 हजार से शुरू होती है।

(फोटो - लेबुका ऑफिशियल साईट)

Web Title: Live in the royal lifestyle at Lucknow lebua in Uttar Pradesh, India

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे