IRCTC Offer: मात्र 11 हजार में करें दक्षिण भारत की सैर, जल्द करा लें बुकिंग

By मेघना वर्मा | Updated: May 2, 2018 12:15 IST2018-05-02T12:15:55+5:302018-05-02T12:15:55+5:30

भारतीय रेलवे की इस यात्रा में यात्रियों को सुबह का नाश्ता और दिन-रात का खाना भी दिया जाएगा।

IRCTC will start a south India Tour Package in august | IRCTC Offer: मात्र 11 हजार में करें दक्षिण भारत की सैर, जल्द करा लें बुकिंग

IRCTC Offer: मात्र 11 हजार में करें दक्षिण भारत की सैर, जल्द करा लें बुकिंग

घूमना किसे नहीं पसंद, फिर चाहे वो देश का कोई भी हिस्सा क्यूं ना हो घुमक्कड़ी के शौकीन लोगों को हर जगह घूमने में आंनद आता है। इसी को ध्यान में रखते हुए IRCTC ने दक्षिण भारत के भ्रमण के लिए नए पैकेज का ऐलान किया है। भारतीय रेलवे भारत दर्शन के तहत लोगों को 12 दिन के लिए इस यात्रा पर ले जा रहा है। इसका नाम 'दक्षिण भारत यात्रा' है। इसके तहत यात्री भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन के जरिए रामेश्वरम, मदुरई, कोवलम, त्रिवेंद्रम, कन्याकुमारी , तिरूचिरापल्ली, तिरूपति का भ्रमण कर सकेंगे। अगर आपका भी अभी तक घूमने का कोई प्लान नहीं बना है तो जल्दी कीजिये और करवा लीजिये अपनी बुकिंग। 

मात्र 11 हजार है किराया

कीफायती दाम में भारतीय रेलवे की तरफ से इस यात्रा के प्रति व्यक्ति 11,340 रूपए से शुरू है। यह पैकेज 11 रात, 12 दिन का है। साथ ही यात्रियों के रहने - खाने का खर्च भी इसी में शामिल है। इसके अनुसार देख जाए तो औसतन 800 रुपये प्रतिदिन की कीमत पर घरेलू टूरिस्टों के लिए भारत दर्शन नाम से यह टूर पैकेज है।

दक्षिण भारत दर्शन टूर पैकेज में कन्फर्म ट्रेन टिकट, साइट विजिट, रहने की जगह, वेजिटेरियन खाना और रोड ट्रांसपोर्ट की कीमत शामिल रहती है। 

बनारस से चलेगी ट्रेन

भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन 1 अगस्त 2018 को सुबह वारणसी से चलेगी वापसी में वह 12 अगस्त को दोपहर में वापस वाराणसी पर यात्रा खत्म होगी। यात्री में वापसी पर अपने बोर्डिंग पोइंट पर ही उतरेंगे। भारत दर्शन कैटेगरी के दूसरे टूर पैकेज का नाम है दक्षिण भारत यात्रा

इस टूर पैकेज की कीमत 11,340 रुपये प्रति व्यक्ति है। इस भारत दर्शन टूर में यात्री में वापसी पर अपने बोर्डिंग पोइंट पर ही उतरेंगे। वारणसी के अलावा यात्री जौनपुर, शाहगंज, अकबरपुर, अयोध्या, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर और झांसी से ले सकते हैं।

इन-इन जगहों के कर सकेंगे दर्शन

भारतीय रेलवे की इस यात्रा में यात्रियों को सुबह का नाश्ता और दिन-रात का खाना भी दिया जाएगा। धर्मशाला या डोरमेट्री में रहने का इंतजाम किया जाएगा। स्टेशन से मंदिर तक यात्रियों को बस ले जाने की सुविधा भी रहेगी।

ये टूर पैकेज में आप  रामनाथ स्वामी मंदिर- रामेश्वंरम, मीनाक्षी मंदिर- मदुरै, कोवलम बीच, पद्नाभस्वामी मंदिर, संतगिरि - त्रिवेंद्रम, कन्या कुमारी, रंगनाथस्वांमी मंदिर - तिरुचिरापल्ली, तिरुमाला हिल्सक, तिरुपति दर्शन रेनीगुंटा (तिरुपति), पद्मावती मंदिर। रेनीगुंटा (तिरुपति) आदि जगहों के दर्शन कर सकेंगे। 

Web Title: IRCTC will start a south India Tour Package in august

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे