Women's Day: विस्तारा एयरलाइन्स का महिलाओं को बड़ा तोहफा, अब हमेश फ्री मिलेगी ये जरूरी चीज

By गुलनीत कौर | Published: March 7, 2019 12:44 PM2019-03-07T12:44:52+5:302019-03-07T12:44:52+5:30

विस्तारा एयरलाइन्स भारत की प्रसिद्ध एयरलाइन कंपनी है। कंपनी के विमान देश और दुनिया में कई जगह अपनी उड़ान भरते हैं। 8 मार्च कि इंटरनेशनल विमन्स डे के मौके पर कंपनी ने अपनी महिला यात्रियों को एक खास तोहफा देने का ऐलान किया है।

International Womens Day: Vistara airlines will start to offer sanitary pads to women passengers from womens day | Women's Day: विस्तारा एयरलाइन्स का महिलाओं को बड़ा तोहफा, अब हमेश फ्री मिलेगी ये जरूरी चीज

Women's Day: विस्तारा एयरलाइन्स का महिलाओं को बड़ा तोहफा, अब हमेश फ्री मिलेगी ये जरूरी चीज

देश दुनिया में प्रसिद्ध एयरलाइन कंपनी विस्तारा ने इंटरनेशनल विमन्स डे (International Womens Day), 8 मार्च के मौके पर महिलाओं को एक खास तोहफा देने का ऐलान किया है। कंपनी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से अपने विमान में सफर कर रही हर महिला को मुफ्त में सेनेटरी पैड देगी। खास बात यह है कि एयरलाइन कंपनी का ये ऑफर केवल एक दिन नहीं, बल्कि इंटरनेशनल विमन्स डे के बाद से हमेशा के लिए लागू हो जाएगा। 

बायोडिग्रेडेबल सेनेटरी पैड

कंपनी की सीनियर वाईस प्रेसिडेंट के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन और उसके बाद से विस्तारा एयरलाइन के विमान में सफर कर रही हर महिला मुफ्त में सेनेटरी पैड का इस्तेमाल कर सकती है। और यह कोई साधारण सेनेटरी पैड नहीं होगा। ये 'बायोडिग्रेडेबल' पैड हैं जिनका आसानी से प्राकृतिक रूप से डिकम्पोजीशन यानी इन्हें नष्ट किया जा सकता है।

इस तरह के पैड को बनाने में प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। इसलिए इन्हें पूर्ण रूप से नष्ट करना आसान होता है। इसके अलावा इनमें किसी भी प्रकार का केमिकल, टोक्सिन या फिर परफ्यूम भी इस्तेमाल नहीं किया जाता जो कि महिला के स्वास्थ्य को हानि पहुंचा सके। 

इंटरनेशनल विमन्स डे यानी शुक्रवार के दिन से कंपनी के विमान में मुफ्त में सेनेटरी पैड बांटे जाने का ऐलान करेंगे। विमान में सफर कर फरही हर महिला बिना किसी कागजी कार्यवाही के आसानी से इन सेनेटरी पैड को पा सकती हैं। विमान में मौजूद हर क्रू मेम्बर महिलाओं की इस मामले में मदद करने में पूर्ण रूप से सहयोगी सिद्ध होगा।

क्यों करें बायोडिग्रेडेबल सेनेटरी पैड का इस्तेमाल

1) ये प्राकृतिक तरीके से बनाए हुए सेनेटरी पैड होते हैं जो महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बनाए जाते हैं
2) मार्केट में मिलने वाले अन्य सेनेटरी पैड में प्लास्टिक और टोक्सिन का इस्तेमाल अधिक होता है लेकिन बायोडिग्रेडेबल सेनेटरी पैड इस हर हानिकारक चीज से मुक्त होते हैं
3) अन्य सेनेटरी पैड को इस्तेमाल करने के बाद पूर्ण रूप से डिकम्पोज करना भे मुश्किल होता है लेकिन बायोडिग्रेडेबल सेनेटरी पैड आसानी से डिकम्पोज हो जाते हैं
4) साधारण सेनेटरी पैड में चेम्किकल, टोक्सिन, परफ्यूम आदि मिलाए जाते हैं जो महिलाओं को प्राइवेट पार्ट संबंधी दिक्कतें दे सकते हैं। लेकिन बायोडिग्रेडेबल सेनेटरी पैड में ऐसा कुछ नहीं होता है

Web Title: International Womens Day: Vistara airlines will start to offer sanitary pads to women passengers from womens day

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे