महिला दिवस: इस एयरलाइन्स में आज इकोनॉमी क्लास के टिकट पर बिजनेस क्लास में सफर करें महिलाएं
By उस्मान | Updated: March 8, 2019 10:35 IST2019-03-08T10:35:39+5:302019-03-08T10:35:39+5:30
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) पर एयर इंडिया ने महिला चालक दल वाली 12 अंतरराष्ट्रीय और 40 से ज्यादा घरेलू उड़ानों का परिचालन करने का फैसला किया है।

महिला दिवस: इस एयरलाइन्स में आज इकोनॉमी क्लास के टिकट पर बिजनेस क्लास में सफर करें महिलाएं
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) पर गोएयर (GoAir) एयरलाइन्स ने महिलाओं को एक बड़ा तोहफा दिया है। अगर आप आज इस एयरलाइन्स की किसी भी फ्लाइट में इकॉनमी क्लास में सफर कर रही हैं, तो आपको बिजनेस क्लास में सफर करने का मौका मिल सकता है।
एयरलाइन्स ने #SmartWoman अभियान के तहत 8 मार्च को यात्रा करने वाली ऐसी महिलायें जिन्होंने इकॉनमी क्लास का टिकट लिया है, उन्हें बिजनेस क्लास में सफर करने का मौका दिया जा रहा है। हालांकि यह सुविधा पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी।
#FlyAI : Our #women colleagues soaring high to attain new heights- flying to every possible destination from Dharmshala to USA on #internationalwomensdaypic.twitter.com/GKQAzDUSA4
— Air India (@airindiain) March 8, 2019
कंपनी के एक ब्यान के अनुसार, बिजनेस क्लास में यात्रियों को जलपान की बेहतर सुविधा के साथ-साथ चुनिंदा हवाई अड्डों पर लाउंज का उपयोग करने की अनुमति और 35 किलो तक वजन साथ ले जाने की सुविधा शामिल है।
इधर एयर इंडिया (Air India) एयरलाइन्स ने महिला दिवस के मौके पर पूर्ण रूप से महिला चालक दल वाली 12 अंतरराष्ट्रीय और 40 से ज्यादा घरेलू उड़ानों का परिचालन करने का फैसला किया है। कंपनी के एक ब्यान के अनुसार, महिला दिवस के उपलक्ष्य में उसकी मध्यम और लंबी दूरी की 12 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में चालक दल में केवल महिलाएं होंगी। इसके घरेलू मार्गों पर 40 से ज्यादा उड़ानों के फेरे का परिचालन पूरी तरह महिला दल के हाथ में होगा।
एयर इंडिया और गोएयर के अलावा अन्य घरेलू एयरलाइन्स स्पाइसजेट (SpiceJet) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, 'स्पाइसजेट आप सभी को महिला दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता है।'