यहां कुत्ते की पूजा के लिए बना है विशेष मंदिर, लोग मांगने आते हैं मन की मुराद

By मेघना वर्मा | Published: July 20, 2018 11:01 AM2018-07-20T11:01:29+5:302018-07-20T11:01:29+5:30

जब बंजारे को सच्चाई का पता चला तो वह बहुत पछाताया और कुत्ते का वहीं कब्र बनवा दी।

chhattisgarh state has a dog temple where people worship the dog | यहां कुत्ते की पूजा के लिए बना है विशेष मंदिर, लोग मांगने आते हैं मन की मुराद

यहां कुत्ते की पूजा के लिए बना है विशेष मंदिर, लोग मांगने आते हैं मन की मुराद

भारत एक ऐसा देश हैं जिसे आध्यात्मिका का देश भी कहा जा सकता है। यहां लोग ना सिर्फ भगवान को पूजते हैं बल्कि पेड़, नदी यहां तक की पहाड़ों तक को पूजते हैं। मगर क्या आपने कभी सुना है कि देश का एक ऐसा हिस्सा भी है जहां भगवान के साथ-साथ कुत्ते का पूजा भी की जाती है। खास बात यह है कि यहां कुत्ते को पूजने के लिए खास कुत्ते का मंदिर भी बना हुआ है। जी नहीं हम मजाक नहीं कर रहे आज हम आपको ऐसे ही एक राज्य के बारे में बताने जा रहे हैं जहां लोग कुत्ते के मंदिर में आकर ना सिर्फ अपने मन की मुराद कहते हैं बल्कि पूरे विधि-विधान से  कुत्ते की पूजा भी की जाती है। 

छत्तीसगढ़ में है कुत्ते का मंदिर

वैसे तो आज तक आपने बहुत से मंहिर के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम आपको जिस मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं वो कुत्ते का मंदिर हैं। छत्तीसगढ़ में बना है यह अनोखा कुत्ते का मंदिर। लोग ना सिर्फ यहां कुत्ते की पूजा करने आते हैं बल्कि अपने मन की मुराद भी बोलते हैं। लोगों का मानना है कि यहां मन्नत मांगने से सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है। 

ये भी पढ़ें - भूतिया किला है महाराष्ट्र का शनिवार वाड़ा, इस समय ना जायें वरना आवाजों से रूह कांप उठेगी

कुत्ते ने ढूंढ निकाला था माल

मान्यता है कि एक बंजारा था जिसने अपना कुत्ता साहूकार को गिरवी रखा था। एक दिन साहूकार के घर में चोरी हूई और चोरी किया हुआ माल एक जगह छिपा दिया। इस जगह पर बंजारे के कुत्ते ने सारा माल ढूंढ निकाला। साहूकार ने खुश होकर बंजारे सहित सभी को उनकी चीजें लौटा दिया। कुत्ते के गले में चीट्ठी टांग कर साहूकार ने उसे मालिक के पास जाने को छोड़ दिया। जब कुत्ता अपने मालिक के पास पहुंचा तो बंजारे ने सोचा कि वह साहूकार के यहां से भाग आया है। बस फिर कुत्ते को ड़डे से पीटकर मारने लगा। कुत्ता जब पूरी तरह मर गया तो उसके गले में लगी चिट्ठी को बंजारे ने पढ़ा। जब बंजारे को सच्चाई का पता चला तो वह बहुत पछाताया और कुत्ते का वहीं कब्र बनवा दी। अब इसी जगह कुकरमंदिर बना दिया गया है जहां लोग इस कब्र की पूजा करने आते हैं। 

ये भी पढ़ें - महीने में 10 बार सफर करने वाले यात्री भी नहीं जानते होंगे ट्रेन सीट और टिकट से जुड़ी ये 5 खास बातें

गाजियाबाद में भी बना है कुत्ते का मंदिर

देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी कुत्ते का मंदिर बना हुआ है। गाजियाबाद के चिपियाना गांव में बना ये मंदिर मान्यता है कि यदि किसी को कुत्ता काट लें तो उसे इस मंदिर के पास बने तालाब में नहाना पड़ता है। इसके बाद उसे किसी भी तरह के इंजेक्शन लगाने की जरूरत नहीं होती। लाला कुआं के पास बने इस मंदिर में भी कुत्ते की समाधी है। लोग ना सिर्फ यहां कुत्ते की पूजा करने आते हैं बल्कि कुछ लोग सिर्फ कुत्ते का मंदिर सुनकर और आश्चर्य से इसके दर्शन करने आते हैं।   

Web Title: chhattisgarh state has a dog temple where people worship the dog

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे