इन पांच देशों में इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के साथ कर सकते हैं ड्राइव

By मेघना वर्मा | Published: January 5, 2018 06:05 PM2018-01-05T18:05:33+5:302018-01-05T18:35:13+5:30

दायीं ओर ड्राइव करने वाला यह देश आपको एक साल के लिए भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस पर गाड़ी चलने की अनुमति देता है।

abroad countries where you can drive with Indian Driving Licence | इन पांच देशों में इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के साथ कर सकते हैं ड्राइव

इन पांच देशों में इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के साथ कर सकते हैं ड्राइव

दोस्तों के साथ लम्बा वेकेशन हो या ऑफिस की बिजनेस मीटिंग, रोड ट्रिप हमेशा ही रोमांचक होती है। जब आप खुद गाड़ी चला रहे हों तो मजा दोगुना हो जाता है। देश के अंदर कहीं भी घूमना हो तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है लेकिन अगर आप देश से बाहर का रोड ट्रिप प्लान कर रहे हों तो उस समय तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। और सबसे बड़ी प्रॉब्लम होती है लाइसेंस की। इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस बाहर के देशों में चलते हैं या नहीं जैसे सवाल अक्सर मन में आते हैं। लेकिन अब घबराइए मत आज हम आपको ऐसे ही कुछ देशों के बारे में बता रहे हैं जहां आप इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के साथ गाड़ी चला सकते हैं।   

ऑस्ट्रेलिया

खूबसूरत बीचेस के साथ हरी-भरी वादियों से सजा ये देश भारतियों को उनके ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ड्राइव करने की आजादी देता है। चारों और से समुद्र से घिरे इस देश में लोग अपने बायीं ओर ड्राइव करते हैं। देश के कैनबेरा, न्यू साउथ वेल्स, क्वीन लैंड, साउथ ऑस्ट्रेलिया आदि शहर आपको तीन महीने के लिए  इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस पर गाड़ी चलने की परमिशन देते हैं। 

फ्रांस

आप भी यूरोप के इस खूबसूरत देश में रोड ट्रिप का प्लान बना सकते हैं। अपने दायीं ओर ड्राइव करने वाला यह देश आपको भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस पर गाड़ी चलने की अनुमति देता है। एक साल के लिए मिलने वाली इस अनुमति में आप चाहें तो अपने लाइसेंस का  फ्रेंच ट्रांसलेशन भी साथ ले जा सकते हैं। 

जर्मनी

भारतीय पर्यटकों को जर्मनी की रोड में ड्राइव करने की पूरी अनुमति मिलती है। अपने दाहिने और से ड्राइव करने वाले इस देश में आप अपना इंडियन लाइसेंस लगा सकते हो। छः महीने के लिए दिए गए इस परमिशन में आप चाहें तो जर्मन ट्रांसलेशन वाले लाइसेंस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड में ड्राइव करने के लिए आपको 21 साल का होना अनिवार्य है। यहां आप इंडियन लाइसेंस पर कार चला तो सकते हैं लेकिन केवल कुछ ही गाड़ियों पर। एक साल के लिए आप यहां इंडियन लाइसेंस पर गाड़ी चला सकते हैं लेकिन यहां आपको अपने लाइसेंस के साथ उसका न्यूजीलैंड ट्रांसलेशन होना अनिवार्य है।  

Web Title: abroad countries where you can drive with Indian Driving Licence

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :travelट्रेवल