सावधान! गणतंत्र दिवस पर 25-26 जनवरी को दिल्ली के ये मार्ग, मेट्रो स्टेशन, फ्लाइट रहेंगे बंद

By उस्मान | Updated: January 23, 2019 15:59 IST2019-01-23T14:06:43+5:302019-01-23T15:59:23+5:30

गणतंत्र दिवस (Republic Day) यानी 26 जनवरी को राजधानी दिल्ली में कई प्रमुख मार्ग बंद रहेंगे। इन मार्गों को 25 जनवरी को शाम से बंद कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं कुछ मेट्रो स्टेशन भी इस दिन बंद रहेंगे। इसलिए अगर आप इस दिन सेंट्रल दिल्ली घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको पहले रूट्स की सही जानकारी ले लें।

70th Republic day : Metro routes, roads, flights and traffic on 26th january 2019 | सावधान! गणतंत्र दिवस पर 25-26 जनवरी को दिल्ली के ये मार्ग, मेट्रो स्टेशन, फ्लाइट रहेंगे बंद

फोटो- पिक्साबे

गणतंत्र दिवस (Republic Day) यानी 26 जनवरी को राजधानी दिल्ली में कई प्रमुख मार्ग बंद रहेंगे। इन मार्गों को 25 जनवरी को शाम से बंद कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं कुछ मेट्रो स्टेशन भी इस दिन बंद रहेंगे। इसलिए अगर आप इस दिन सेंट्रल दिल्ली घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको पहले रूट्स की सही जानकारी ले लें। 

25 जनवरी से यह मार्ग रहेंगे बंद
शाम 6 बजे से राजपथ, विजय चौक, इंडिया गेट
रात 11 बजे से रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड
देर रात 2 बजे से सी-हैक्सागन से इंडिया गेट तिलक मार्ग से परेड़ खत्म होने तक

26 जनवरी को यह मार्ग रहेंगे बंद
सुबह 10 बजे से बहादुर शाह जफर मार्ग, सुभाष मार्ग 



 

26 जनवरी को ये मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद 
लाइन 2 (हुडा सिटी सेंटर - समयपुर बादली)
केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश और निकास सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे
पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन में प्रवेश और निकास सुबह 8: 45 से 12: 00 बजे तक बंद रहेगा।
केंद्रीय सचिवालय स्टेशन का उपयोग केवल लाइन 2 और लाइन 6 के बीच यात्रियों के इंटरचेंज के लिए किया जाएगा।

लाइन 3 (द्वारका सेक्टर 2- नोएडा सिटी सेंटर) और लाइन 4 (वैशाली से यमुना बैंक)
तिलक ब्रिज के नीचे परेड गुजरने के दौरान मंडी हाउस और प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशनों पर ट्रेनों को रोका जाएगा।
इस अवधि के दौरान (ट्रेन स्टॉपेज), इस कॉरिडोर पर तीन छोटी छोरों पर ट्रेनें चलाई जाएंगी:
-नोएडा सिटी सेंटर से इंद्रप्रस्थ
-वैशाली से यमुना बैंक तक
-द्वारका सेक्टर 21 से बाराखंभा रोड

लाइन 6 (कश्मीरी गेट एस्कॉर्ट्स मुजेसर)
लाइन -6, आईटीओ, दिल्ली गेट, लाल किला, जामा मस्जिद जैसे मेट्रो स्टेशन पूरे दिन खुले रहेंगे
इन स्टेशनों पर कुछ प्रवेश / निकास द्वार राजस्व सेवाओं पर शुरू से दोपहर 12:00 बजे तक बंद रहेंगे।
आईटीओ (गेट नंबर 3 और 4), दिल्ली गेट (गेट नंबर 1, 4 और 5), लाल किला (गेट नंबर और 4), और जामा मस्जिद (गेट नंबर 3 और 4)
 
विमान सेवा भी बाधित
गो एयर ने एक अधिसूचना जारी की है, जिसमें कहा गया है, "गणतंत्र दिवस समारोह के कारण दिल्ली से चलने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। यानी इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

26 जनवरी को इन मार्गों पर नहीं चलेगी टैक्सी और कैब
सुबह 7 बजे से परेड़ खत्म होने तक मदर टेरेसा क्रीसेंट मार्ग, बाबा खड्ग सिंह मार्ग, अशोक रोड, पटेल चौक, संसद मार्ग, टॉलस्टॉय मार्ग, केजी मार्ग, फिरोजशाह रोड, मंडी हाउस, भगवान दास रोड, मथुरा रोड, हुमांयु मार्ग, सरदार पटेल रोड पर टैक्सी या कैब के चलने पर रोक रहेगी। 

25-26 जनवरी को मालवाहक वाहन बंद
25 जनवरी को रात 11 बजे से परेड़ खत्म होने तक मालवाहक वाहनों का दिल्ली की सीमाओं से प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। 26 जनवरी को सुबह 7 से परेड़ खत्म होने तक रिंग रोड पर मालवाहक वाहन बंद रहेंगे।  

आप कर सकते हैं इन मार्गों का प्रयोग 
मथुरा रोड, आश्रम, सराए काले खां, अरबिंदो मार्ग, एम्स चौक, सुब्रमण्यम स्वामी मार्ग, राजेश पालयट मार्ग, सफदरजंग रोड, चंदनी राम अखाड़ा, माल रोड, आजाद पुर, रिंग रोड, शंकर रोड, वंदेमातरम रोड, बुलवर्ड रोड, रानी झांसी फ्लाईओवर, डीबी गुप्ता रोड, पहाड़गंज ब्रिज, एसपी मुखर्जी मार्ग, छत्ता रेल

English summary :
Metro Schdule and time, Traffic routes details, Flights on Republic Day 2019: Several major roads will be closed in the capital Delhi on 26th January, Republic Day. Here are the metro schedule, and traffic route details on 26th January (Republic Day) due to safety reasons and Republic Day Parade.


Web Title: 70th Republic day : Metro routes, roads, flights and traffic on 26th january 2019

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे