धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित यहां मना रही हैं छुट्टियां, आप भी कर सकते हैं फैमिली हॉलीडे की प्लानिंग

By मेघना वर्मा | Updated: September 22, 2018 11:39 IST2018-09-22T11:39:05+5:302018-09-22T11:39:05+5:30

लेट नाइट पार्टी हो या बुल फाइटिंग, आर्ट गैलेरीज हो या फुटबॉल की दीवानगी, परिवार और दोस्तों के साथ स्पेन का सफर आपके दिल को खुश कर देगा।

5 beautiful place to visit in spain where Madhuri Dixit go for her vacation | धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित यहां मना रही हैं छुट्टियां, आप भी कर सकते हैं फैमिली हॉलीडे की प्लानिंग

धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित यहां मना रही हैं छुट्टियां, आप भी कर सकते हैं फैमिली हॉलीडे की प्लानिंग

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित इन दिनों स्पेन में अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिता रही हैं। हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर अपनी मस्ती करती हुई फोटोज डाली है जिसमें वो स्पेन की मेमोरी को बता रही हैं। स्पेन वही जगह है जिसे आपने फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में बड़े पर्दे पर देखा होगा। इसकी खूबसूरती को पर्दे पर देखकर ही यहां जाने का मन हो जाता है। यहां की यात्रा आपकी जिंदगी के कुछ यादगार पन्नों में शुमार हो जाएगी। लेट नाइट पार्टी हो या बुल फाइटिंग, आर्ट गैलेरीज हो या फुटबॉल की दीवानगी, परिवार और दोस्तों के साथ स्पेन का सफर आपके दिल को खुश कर देगा। आज हम आपको स्पेन के ऐसे ही टूरिस्ट अट्रैक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ घूम सकते हैं। 

1. वैलोनिशिया

View this post on Instagram

इसे स्पेन के सबसे बड़े शहरों में से एक कहा जा सकता है। स्पेन आने वाले पर्यटक यहां की सैर करने जरूर आते हैं। इस शहर में आपको आर्ट गैलरीज देखने को मिलती हैं। इस गैलरीज में पुराने और प्राचीन कलाकारों की कलाकृतियों से लेकर नए कलाकारों तक की पेंटिंग देखने को मिल जाएगी। यहां आप और आपके परिवार वालों को काफी कुछ देखने को मिलेगा। 

2. रोमन कैथोलिक चर्च, बर्सिलोना

View this post on Instagram

स्पेन के कुछ मशहूर शहरों में से एक है बर्सिलोना। इसी शहर में बसा रोमन कैथोलिक चर्च पूरी दुनिया में फेमस हैं। इस इमारत की खूबसूरती को ना सिर्फ लोग कैमरे में कैद करते हैं बल्कि इस चर्च के अंदर जाकर लोगों को शांति का अनुभव भी होता है। बताया जाता है कि इस चर्च का निर्माण सौ साल पहले किया गया था मगर इसको बनाने का काम आज भी चल रहा है। अभी भी इस चर्च को बनने में 26 साल और लग सकते हैं। 

3. म्यूसीओ नैक्यिोनल पराडे, आर्ट म्यूजियम

स्पेन में आपको बहुत सारे आर्ट म्यूजियम देखने को मिलेंगे। इस आर्ट म्यूजियम में को नेशनल आर्ट म्यूजियम का दर्जा प्राप्त है। इस म्यूजियम के अंदर जाने से पहले आपकी आंखे इसकी बिल्डिंग पर ही टिक जाएगी। बताया जाता है किइ इस बिल्डिंग का निर्माण 12वीं शताब्दी में किया गया था। जिसे देखने हर साल 30 लाख से ज्यादा पर्यटक यहां आते हैं। 

4. सिवेली

अगर आपको गेम्स का शौक है तो सिवेली शहर आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हैं। यहां आप घुड़सवारी, साइकलिंग, हाइकिंग जैसे आउटडोर गेम्स का हब है। आप यहां गोल्फ खेलने का मजा भी उठा सकते हैं। स्पेन का सबसे मशहूर खेल बुल-फाइटिंग भी सिवेली में ही आयोजित किया जाता है। 

5. ग्रनाडा

View this post on Instagram

इतिहास में मुस्लिम समुदाय के लिए यह शहर काफी मशहूर था। इस शहर में आपको पाक कला के साथ, वास्तु कला और शिल्प कला के कई खूबसूरत नमूने चखने और देखने को मिलेंगे। इस शहर में ठंड के मौसम में बर्फबारी देखते ही बनती हैं।  

Web Title: 5 beautiful place to visit in spain where Madhuri Dixit go for her vacation

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे