फिल्मकार, फिल्म संरक्षक और डूंगरपुर के पूर्व राजपरिवार से जुड़े शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर ने कई फिल्मों की निर्देशन किया है। शिवेंद्र सिंह ने फिल्म संरक्षण पर काम करने वाले पीके नायर पर जीवन “सेलूलाइड मैन’ और “इमोर्तल’ जैसी फिल्में भी बना चुके हैं। इसमें से सेलूलाइड मैन को 2012 मे राष्ट्रपति पुरस्कार मिला था।