मनीष पाण्डेय एक इंडियन इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं, जो मुख्य रूप से दाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं। 10 सितंबर 1989 को जन्मे मनीष घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलते हैं। मनीष पाण्डेय ने 14 जुलाई 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 17 जुलाई 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ ही टी20 में डेब्यू किया था। मनीष पाण्डेय आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी है। उन्होंने साल 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए डेकेन चार्जर्स के खिलाफ यह कारनामा करते हुए 73 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्के की मदद से 111 रनों की नाबाद पारी खेली थी।