ईरानी कप (Irani Cup), जिसे पहले ईरानी ट्रॉफी (Irani Trophy) के नाम से जाना जाता था, की शुरुआत 1959-60 में रणजी ट्रॉफी के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में हुई थी। इसका नाम बीसीसीआई से जुड़े रहे जेडआर ईरानी के नाम पर रखा गया था। ईरानी कप हर साल वर्तमान रणजी ट्रॉफी चैंपियन और शेष भारत के बीच खेला जाता है।