अफगानिस्तान प्रीमियर लीग एक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट है, जिसका आयोजन अफगानिस्तान क्रिकेट बोल्ड के द्वारा किया जाता है। इसकी शुरुआत साल 2018 में हुई और इसमें बल्ख लीजेंड्स, काबुल ज्वानन, कंधार नाइट्स, नंगरहार लेपर्ड और पक्तिया पैंथर्स टीमें हिस्सा ले रही हैं। आईसीसी से मान्यता प्राप्त इस टूर्नामेंट के पहले सीजन का आयोजन 5 से 21 अक्टूबर 2018 के बीच यूएई में किया गया।