जंगलों में लगी आग पर बोले जोकोविच, 'खिलाड़ियों के स्वास्थ्य पर असर पड़ता है तो देर से हो ऑस्ट्रेलियन ओपन का आयोजन'

By भाषा | Published: January 5, 2020 02:38 PM2020-01-05T14:38:05+5:302020-01-05T14:39:23+5:30

Novak Djokovic: सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से ऑस्ट्रेलियाई ओपन के आयोजन में होनी चाहिए देरी

would consider Australian Open delay to avoid bushfire smoke: Novak Djokovic | जंगलों में लगी आग पर बोले जोकोविच, 'खिलाड़ियों के स्वास्थ्य पर असर पड़ता है तो देर से हो ऑस्ट्रेलियन ओपन का आयोजन'

जोकोविच ने कहा कि जंगलों में लगी आग की वजह से ऑस्ट्रेलियाई ओपन के आयोजन में होनी चाहिए देरी

Highlightsजंगलों में लगी आग का ऑस्ट्रेलियाई ओपन पर पड़ सकता है असरनोवाक जोकोविच ने कहा कि इसके देर से आयोजन पर होना चाहिए विचार

ब्रिस्बेन: सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने कहा कि अगर ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के धुएं से खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को खतरा महसूस होता है तो ऑस्ट्रेलियाई ओपन के आयोजकों को साल के पहले ग्रैंडस्लैम को देर से आयोजित कराने पर विचार करना चाहिए।

वर्ष 2020 का शुरुआती मेजर टूर्नामेंट 20 जनवरी से मेलबर्न पार्क में शुरू होना है लेकिन जंगल में लगी आग शनिवार को पूर्व की ओर बढ़ी और इसका धुआं शहर में छा गया है जिससे हवा की गुणवत्ता प्रभावित होगी।

एटीपी खिलाड़ी परिषद के अध्यक्ष जोकोविच ने रविवार को सुबह कहा कि अगर ऐसा होता है तो इसमें देरी से आयोजित करना ही अंतिम विकल्प होगा लेकिन इसके बारे में चर्चा किये जाने की जरूरत है।

वह ब्रिस्बेन में चल रही शुरूआती एटीपी कप टीम स्पर्धा में सर्बिया के लिये खेल रहे हैं, जब इस संदर्भ में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘आपने सही सवाल पूछा। निश्चित रूप से आपको विचार करना होगा क्योंकि खराब मौसम और खराब हालात के कारण आपको इस पर विचार करना ही होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मुझे लगता है कि यह बहुत ही अंतिम विकल्प होगा। लेकिन वे हर संभव कोशिश करेंगे कि दिनों के मामले में देरी नहीं हो। ’’

जोकोविच ने कहा, ‘‘मेरा मतलब है कि अगर बात खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले हालात की आयेगी, तो मुझे लगता है कि हमें निश्चित रूप से इस पर विचार करना चाहिए।’’ आस्ट्रेलिया के जंगल में लगी आग में अभी तक 24 लोगों की जान जा चुकी है। ए

Web Title: would consider Australian Open delay to avoid bushfire smoke: Novak Djokovic

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे