महज 58 मिनट में खत्म हुआ विम्बलडन मैच, बर्नार्ड टामिच पर लग सकता है 57 हजार डॉलर का जुर्माना

By भाषा | Updated: July 3, 2019 19:02 IST2019-07-03T19:02:11+5:302019-07-03T19:02:11+5:30

ऑस्ट्रेलिया का यह विवादास्पद खिलाड़ी महज 58 मिनट में फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा से 2-6 1-6 4-6 से हार गया।

Wimbledon 2019: Bernard Tomic faces fine after defeat in second shortest match | महज 58 मिनट में खत्म हुआ विम्बलडन मैच, बर्नार्ड टामिच पर लग सकता है 57 हजार डॉलर का जुर्माना

महज 58 मिनट में खत्म हुआ विम्बलडन मैच, बर्नार्ड टामिच पर लग सकता है 57 हजार डॉलर का जुर्माना

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बर्नार्ड टामिच को मंगलवार को विम्बलडन का दूसरा सबसे छोटा मैच हारने के लिए 57,000 डॉलर की इनामी राशि गंवानी पड़ सकती है। ऑस्ट्रेलिया का यह विवादास्पद खिलाड़ी महज 58 मिनट में फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा से 2-6 1-6 4-6 से हार गया।

टामिच पर इससे पहले भी मैच के दौरान जीतने की कोशिश नहीं करने के आरोप लग चुके हैं। रोजर फेडरर ने 2004 में कोलंबिया के एलेजांद्रो फाला को इससे चार मिनट पहले पराजित किया था। दो साल पहले भी टामिच पर जुर्माना लगा था जब उन्होंने स्वीकार किया था कि उन्होंने चोट का बहाना किया था और जर्मनी के मिशा ज्वेरेव से हार में बोरियत की शिकायत की थी।

Web Title: Wimbledon 2019: Bernard Tomic faces fine after defeat in second shortest match

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे