विंबलडन 2018: फेडरर लगातार 26वें सेट जीत के साथ तीसरे दौर में, विलियम्स बहनें भी अगले दौर में

By भाषा | Published: July 5, 2018 10:39 AM2018-07-05T10:39:15+5:302018-07-05T10:45:44+5:30

Wimbledon 2018: रोजर फेडरर और विलियम्स बहनें वीनस और सेरेना अपने मैच जीतते हुए तीसरे दौर में पहुंचे

Wimbledon 2018: Roger Federer and Williams sisters serena and Venus reaches into 3rd round | विंबलडन 2018: फेडरर लगातार 26वें सेट जीत के साथ तीसरे दौर में, विलियम्स बहनें भी अगले दौर में

रोजर फेडरर

लंदन, 05 जुलाई: गत चैंपियन रोजर फेडरर ने बुधवार को यहां विंबलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम के पुरुष सिंगल्स स्पर्धा में लुकास लैको को जबकि महिला सिंगल्स में वीनस विलियम्स और सेरेना विलियम्स ने तीसरे दौर में प्रवेश किया। शीर्ष वरीय फेडरर ने इस तरह यहां विंबलडन में जीत की लय जारी रखते हुए लगातार 26वां सेट अपने नाम किया। 

स्विस स्टार ने 89 मिनट तक चले मैच में 6-4 6-4 6-1 से जीत दर्ज की और इस दौरान उन्होंने 48 विनर और 16 ऐस लगाए। अब यह 36 वर्षीय खिलाड़ी विंबलडन में लगातार सेट जीतने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है, इससे पहले उन्होंने 2005 में तीसरे दौर से 2006 के फाइनल तक लगातार 34 सेट जीते थे। 

अब तीसरे दौर में फेडरर का सामना 39 वर्षीय क्रोएशियाई इवो कार्लोविच और जर्मनी के दुनिया के 64वें नंबर के जान लेनार्ड स्ट्रफ के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। यह फेडरर का 20वां विम्बलडन है और 20 बार का मेजर विजेता खिलाड़ी ऑल इंग्लैंड क्लब में मार्टिना नवरातिलोवा के बाद नौ एकल खिताब जीतने वाला दूसरा खिलाड़ी बनने की कोशिश में जुटा है। फेडरर ने कहा, 'मैं अच्छा खेला। मुझे कोर्ट पर अच्छा लगा। मैं खुश हूं कि मैं अब गेंद को अच्छी तरह हिट कर रहा हूं, सर्विस गेम में अच्छी तरह ध्यान लग रहा है।' 

पढ़ें: विंबलडन: लोपेज ने तोड़ा फेडरर का लगातार सबसे अधिक ग्रैंडस्लैम खेलने का रिकॉर्ड, दूसरे दौर में पहुंचे

वहीं सेरेना विलियम्स ने बुल्गारिया की क्वॉलिफायर विक्टोरिया तोमोआ को सीधे सेटों में 6-1, 6-4 से हराते हुए अपनी लगातार 16वीं जीत दर्ज की। महिला सिंगल्स में पांच बार की चैंपियन वीनस विलियम्स को रोमानिया की क्वॉलिफायर एलेक्सांद्रा दुलघेरू से चुनौती मिली लेकिन वह 4-6, 6-0, 6-1 से जीत दर्ज करने में सफल रहीं। वीनस पिछले साल अपने नौंवे विम्बलडन फाइनल में पहुंची थीं लेकिन यह अमेरिकी स्टार खिलाड़ी गार्बाइन मुगुरूजा से हारकर छठा खिताब जीतने से महरूम रह गयी थी।

इस साल उन्हें ऑस्ट्रेलियन और फ्रेंच ओपन दोनों के पहले दौर में हार का मुंह देखना पड़ा था। यह उनका 21वां विम्बलडन टूर्नामेंट है और 38 साल की वीनस इस साल टूर्नामेंट की सबसे उम्रदराज महिला खिलाड़ी हैं। वीनस का सामना अब हॉलैंड की 20वीं वरीय किकी बर्टेन्स से होगा जिन्होंने रूस की अन्ना ब्लिंकोवा (107) को 6-4, 6-0 से मात दी। 

पढ़ें: Wimbledon: शारापोवा ने किया पिछले 8 साल का सबसे खराब प्रदर्शन, हारकर विंबलडन से हुईं बाहर

पुरुष वर्ग के अन्य मुकाबलों में मिलोस राओनिच ने 34 ऐस जमाए और ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन को 7-6, 7-6, 7-6 से शिकस्त दी।  कनाडा का यह 13वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी अब ऑस्ट्रिया के क्वॉलिफायर डेनिस नोवास से भिड़ेगा जिसने फ्रांस के 17वें वरीय लुकास पॉउले को 6-4, 6-2, 6-7, 3-6, 6-2 से हराया। 

पढ़ें: विंबलडन 2018: राजा-मार्टिन की जोड़ी पांच सेट के मुकाबले में हारकर बाहर

11वें वरीय सैम कुरे ने यूक्रेन के सरगेई स्टाखोवस्की पर 7-6, 6-3, 6-3 से जीत हासिल की।  पूर्व में विम्बलडन के फाइनल में पहुंचने वाली एग्निस्का रादवांस्का को महिला एकल में लुसी साफारोवा से 5-7, 4-6 पराजय मिली। 

Web Title: Wimbledon 2018: Roger Federer and Williams sisters serena and Venus reaches into 3rd round

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे