US Open 2019: रोजर फेडरर, सेरेना विलियम्स और प्लिसकोवा अंतिम 16 में, केई निशिकोरी हारकर बाहर

By भाषा | Published: August 31, 2019 02:46 AM2019-08-31T02:46:50+5:302019-08-31T02:48:23+5:30

पांच बार के चैंपियन रोजर फेडरर ने ब्रिटेन के डान इवांस पर 6-2, 6-2, 6-1 से हराया तो सेरेना ने गैरवरीय चेक गणराज्य की कैरोलीना मुचोवा को 6-3, 6-2 से हराकर अंतिम 16 में जगह पक्की की।

US Open 2019: Serena Williams and Roger Federer reach in next level | US Open 2019: रोजर फेडरर, सेरेना विलियम्स और प्लिसकोवा अंतिम 16 में, केई निशिकोरी हारकर बाहर

US Open 2019: रोजर फेडरर, सेरेना विलियम्स और प्लिसकोवा अंतिम 16 में, केई निशिकोरी हारकर बाहर

Highlightsरोजर फेडरर शुक्रवार को ब्रिटेन के डान इवांस पर 6-2, 6-2, 6-1 की आसान जीत दर्ज की।सेरेना ने गैरवरीय चेक गणराज्य की कैरोलीना मुचोवा को 6-3, 6-2 से हराकर अंतिम 16 में जगह पक्की की।

न्यूयार्क, 31 अगस्त। पांच बार के चैंपियन रोजर फेडरर शुक्रवार को ब्रिटेन के डान इवांस पर 6-2, 6-2, 6-1 की आसान जीत दर्ज करते हुए यूएस ओपन के अंतिम 16 में पहुंचे। स्विट्जरलैंड के तीसरी वरीयता प्राप्त फेडरर ने विश्व रैकिंग में 58वें स्थान पर काबिज इवांस की चुनौती को मात्र 80 मिनट में समाप्त किया। इस टूर्नामेंट को 2008 के बाद पहली बार जीतने की कोशिश में लगे फेडरर अगले दौर में बेल्जियम के 15वीं वरीयता प्राप्त डेविड गोफिन और स्पेन के पाब्लो कार्रेनो बुस्ता के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगे।

महिलओं के वर्ग में करियर का 24वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतकर मारग्रेट कोर्ट के रिकॉर्ड की बराबरी करने की कोशिश में जुटी अमेरिका की आठवीं वरीय सेरेना ने गैरवरीय चेक गणराज्य की कैरोलीना मुचोवा को 6-3, 6-2 से हराकर अंतिम 16 में जगह पक्की की।

अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने का सपना देख रही चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा ने ट्यूनीशिया के ओन्स जाबेउर को 6-1, 4-6, 6-4 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए उन्हें ब्रिटेन की 16वीं वरीयता प्राप्त जोहान्ना कोंटा और चीन की 33वीं वरीयता प्राप्त झांग शुई के बीच होने वाले मुकाबले का इंतजार करना होगा।

पुरुष एकल में एलेक्स डी मिनौर ने उलटफेर करते हुए 2014 के उपविजेता जापान के केई निशिखोरी को शिकस्त दी। ऑस्ट्रेलिया के 20 साल के इस खिलाड़ी ने तीन घंटे से कम समय में 6-2, 6-4, 2-6, 6-3 से जीत दर्ज की। विश्व रैंकिंग में 38वें स्थान पर काबिज डी मिनौर की शीर्ष 10 में शामिल खिलाड़ी के खिलाफ यूएस ओपन में यह पहली जीत है। अंतिम 16 में उनका सामना बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव या पोलैंड के कामिल मजक्रजाक के बीच होने वाले मैच से होगा।

Web Title: US Open 2019: Serena Williams and Roger Federer reach in next level

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे