Australian Open: अमेरिका की सोफिया केनिन ने सेमीफाइनल में किया उलटफेर, नंबर 1 एश्ले बार्टी को दी मात

By भाषा | Published: January 30, 2020 01:50 PM2020-01-30T13:50:40+5:302020-01-30T14:08:04+5:30

मास्को में जन्मीं 21 साल की सोफिया केनिन ने पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में जगह बनाई है।

Sofia Kenin upsets Ashleigh Barty to reach Australian Open final | Australian Open: अमेरिका की सोफिया केनिन ने सेमीफाइनल में किया उलटफेर, नंबर 1 एश्ले बार्टी को दी मात

Australian Open: अमेरिका की सोफिया केनिन ने सेमीफाइनल में किया उलटफेर, नंबर 1 एश्ले बार्टी को दी मात

Highlights14वीं वरीय केनिन ने एश्ले बार्टी को 7-6 (8/6), 7-5 से हरा दिया।केनिन ने पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में जगह बनाई है।

अमेरिका की सोफिया केनिन ने गुरुवार को मेलबर्न में सेमीफाइनल में उलटफेर करते हुए महिला एकल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी एश्ले बार्टी को हराकर ऑस्ट्रेलिया ओपन से बाहर कर दिया। बार्टी ने 1978 के बाद ऑस्ट्रेलिया ओपन में पहले ऑस्ट्रेलियाई विजेता की उम्मीद बढ़ा दी थी, लेकिन प्रत्येक सेट में दो सेट प्वाइंट बचाने वाली 14वीं वरीय केनिन ने उन्हें 7-6 (8/6), 7-5 से हरा दिया।

मास्को में जन्मीं 21 साल की केनिन ने पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में जगह बनाई है। केनिन को शनिवार को होने वाले फाइनल में विंबलडन चैंपियन सिमोना हालेप और दो बार की ग्रैंडस्लैम विजेता गार्बाइन मुगुरुजा के बीच होने वाले सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ना होगा।

केनिन ने जीत दर्ज करने के कहा, ‘‘मेरे पास कुछ भी कहने के लिए शब्द नहीं हैं, ईमानदारी से कहूं तो मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा। जब मैं पांच साल की थी तब से मैंने ऐसा करने का सपना देखा है... यहां तक पहुंचने के लिए मैंने बेहद कड़ी मेहनत की है।’’ गुरुवार को ही रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच के बीच पुरुष एकल सेमीफाइनल भी खेला जाएगा। इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने मिलकर आस्ट्रेलिया ओपन के पिछले 14 में से 12 खिताब जीते हैं।

Web Title: Sofia Kenin upsets Ashleigh Barty to reach Australian Open final

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे