20 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता रोजर फेडरर तीन साल बाद करेंगे क्ले कोर्ट पर वापसी

By भाषा | Updated: May 3, 2019 11:19 IST2019-05-03T11:19:44+5:302019-05-03T11:19:44+5:30

Roger Federer: स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर 2016 के बाद से पहली बार क्ले कोर्ट पर वापसी करने जा रहे हैं, 37 वर्षीय फेडरर आखिरी बार क्ले कोर्ट पर 2016 में रोम मास्टर्स में खेले थे

Roger Federer set to return to clay court tennis for the first time in 3 years | 20 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता रोजर फेडरर तीन साल बाद करेंगे क्ले कोर्ट पर वापसी

रोजर फेडरर तीन साल बाद क्ले कोर्ट पर वापसी को तैयार

पेरिस, तीन मई: पिछले तीन साल में पहली बार रोजर फेडरर अगले सप्ताह मैड्रिड में क्ले कोर्ट पर लौटेंगे और उन्होंने स्वीकार किया कि वह ‘नो मैंस लैंड’ में जाने जैसा महसूस कर रहे हैं।

37 बरस के फेडरर ने आखिरी बार 2016 में रोम मास्टर्स खेला था। उसके बाद लगातार हार्डकोर्ट और ग्रासकोर्ट पर खेल रहे हैं। अपने कैरियर के आखिरी पड़ाव में पहुंचे फेडरर अब उस कोर्ट पर खुद को चुनौती देना चाहते हैं जो उनके चिर प्रतिद्वंद्वी रफेल नडाल की बादशाहत का साक्षी रहा है।

उन्होंने कहा, 'मैं काफी रोमांचित हूं। यह अच्छी चुनौती है। मुझे लग रहा है कि नो मैंस लैंड में जा रहा हूं। मुझे नये सिरे से शुरू करना होगा।

फेडरर का लंबे समय से सपना रोला गैरां रहा है, जहां उन्होंने 2009 में खिताब जीता था और उसके बाद 2006, 2007, 2008 और 2011 में यहां उपविजेता रहे थे और हर बार फाइनल में राफेल नडाल से हारे थे। 

लेकिन 11 बार के फ्रेंच ओपन चैंपियन राफेल नडाल की हाल के दिनो में बार्सिलोना और मोंटे कार्लो जैसे क्ले कोर्ट टूर्नामेंट में शिकस्त से फेडरर के लिए इस 'नो मैंस लैंड' कोर्ट पर अच्छा करने की उम्मीद जगी है।

Web Title: Roger Federer set to return to clay court tennis for the first time in 3 years

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे